जूलूस ए मोहम्मदी अमन शांति से संपन्न कराने हेतु एक ज्ञापन जिलाधिकारी को 26 सितंबर को सौंपेगी इमामबाड़ा मुतवल्लियान कमेटी
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब की यौमे ए पैदाइश जन्मदिन चांद के दीदार के अनुसार संभवत 9 अक्टूबर को होना तय है इस संबंध में जुलूस ए मोहम्मदी पूर्व रिवायत के अनुसार विभिन्न मोहल्लों से निकाला जाता है। इमामबाड़ा मुतवल्लियान कमेटी शांति की पक्षधर है विभिन्न समस्याओं को लेकर इमामबाड़ा मुतवल्लियान कमेटी का एक प्रतिनिधिमंडल कमेटी के जिला अध्यक्ष सैयद इरशाद अहमद के नेतृत्व में शहर के जुलूस उठाने वाले मुतवल्लियों, समाजसेवियों, अमन पसंद लोगों के साथ पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 26 सितंबर दिन सोमवार 11:30 बजे जिलाधिकारी महोदय से मुलाकात कर एक ज्ञापन सौंपा जाएगा तथा जूलुस से संबंधित समस्याओं से अवगत कराया जाएगा तथा इसकी निराकरण की मांग करेंगे उक्त जानकारी देते हुए कमेटी के महासचिव हाजी सोहराब खान प्रेस विज्ञप्ति में दी। उन्होंने सभी मुतवलियों अमन पसंद लोगों समाजसेवियों शांति सद्भावना समिति के लोगों से अपील की है कि 26 सितंबर 11:30 बजे समय से पहुंचे तथा जिस मुतवलियों को जुलूस उठाने से संबंधित कोई समस्या हो तो उसे लिखित लेकर आएं ताकि जिला प्रशासन को अवगत कराया जा सके।
Post a Comment