आबकारी विभाग की टीम ने रामगढ़ताल और शाहपुर क्षेत्र में की छापेमारी - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

आबकारी विभाग की टीम ने रामगढ़ताल और शाहपुर क्षेत्र में की छापेमारी

 


गोरखपुर, उत्तर प्रदेश जिला आबकारी अधिकारी महेंद्र नाथ सिंह के निर्देश पर आबकारी विभाग के प्रवर्तन  दल की टीम ने  अवैध एवं कच्ची शराब के विभिन्न संदिग्ध अड्डो पर दबिश दी गया। जिसमें टीम ने थाना- रामगढ़ताल के अन्तर्गत फुलवरिया, थाना- शाहपुर में पादरी बाजार में दबिश दी गई, दबिश में आबकारी निरीक्षक सेक्टर- 01- अरविन्द कुमार मिश्रा, क्षेत्र- बासगांव- ज्ञान प्रताप सिंह एवं क्षेत्र गोला के आबकारी निरीक्षक- पुंकेश सिंह मय स्टाफ शामिल रहे।  दबिश के दौरान लगभग 45 ली अवैध कच्ची शराब बरामद कर आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत 03 अभियोग पन्जीकृत किया गया।


No comments