चरस और चोरी के मोबाइल के साथ दो शातिर दबोचे,106 मोबाइल बरामद - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

चरस और चोरी के मोबाइल के साथ दो शातिर दबोचे,106 मोबाइल बरामद


 कानपुर संगठित अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ अभियान चला रही कमिश्नरेट कानपुर नगर पुलिस के साउथ जोन के थाना बाबूपुरवा पुलिस ने अन्तर्राज्जीय मोबाइल चोर एवं मादक पदार्थ गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस ने दबोच लिया। अभियुक्तों के पास से 106 चोरी के मोबाइल और बड़ी मात्रा में चरस बरामद हुई है।पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वह अलग-अलग जिले एवं अन्य राज्यों मे चरस बेचने एवं व्यक्तियों के मोवाइल फोन चोरी कर लेने जैसा अपराध कर रहे थे। अभियुक्तगणों की पहचान 1. परवेज उर्फ चिकना s/o छोटे साहब उर्फ मो0 आरिफ निवासी 101/321, बब्लू जिलानी का हाता बम पुलिस मैदान के पास कर्नंलगज, थाना कर्नलगंज कानपुर नगर उम्र 27 वर्ष 2. शाहरुख उर्फ नूर आलम पुत्र आलमगीर नि0 132/603A मुंशीपुरवा ढाकखाना शहीद पार्क डाकखाना थाना बाबूपुरवा कानपुर नगर के रूप में हुई। अभियुक्तों को नये पुल के नीचे रेलवे पटरी के किनारे बाबूपुरवा से 02.09.2022 को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से 106 अदद भिन्न भिन्न ब्राड के चोरी के मोबाइल फोन कीमती 25 लाख रुपये लगभग व 1 किलो 850 ग्राम अवैध नाजायज चरस कीमती 02 लाख रुपये बरामद की गयी । मोबाइल के विषय में अभियुक्तों ने बताया कि इन्हें अजमेर व अन्य शहरों के भीड़ भाड़ वाले स्थानों से चुराया जिन्हें नेपाल में बेंचने की तैयारी थी। वहां पर इनका आइएमआई नंबर बदलकर चलाया जाता है दूसरा देश होने के कारण इनकी पकड़ नहीं होती है। इस संबध मे थाना बाबूपुरवा पर मु0अ0सं0 196/2022 धारा 411/414 भादवि विरुद्ध अभियुक्त परवेज उर्फ चिकना आदि व मु0अ0सं0 197/2022 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट विरुद्ध परवेज उर्फ चिकना मु0अ0सं0 198/2022 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट विरुद्ध शाहरुख उर्फ नूर आलम के विरुद्ध पंजीकृत किये गये हैं ।  इस प्रकार करते थे अपराध

पूछताँछ पर अभियुक्तगणों द्वारा बताया गया कि बाहर से हम चरस मंगाते है और सुनसान स्थानों पर घूमघूम कर बिक्री करते है, और उसी के साथ साथ रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड एवं विभिन्न शहरों मे जाकर भीड़भाड वाले स्थानों मे आने वाले व्यक्तियों के मोवाइल फोन को सफाई के साथ चोरी कर लेते है और उसे इकट्ठा करने के उपरांत मौका पाकर बेच देते है । कल हम लोग चोरी के मोवाइल फोन और चरस लेकर बेचने की फिराक मे दूसरे शहर जाने के लिये रेलवे स्टेशन जा रहे थे ।गिरफ्तार अभियुक्तगणो के नाम व पता परवेज उर्फ चिकना s/o छोटे साहब उर्फ मो0 आरिफ निवासी 101/321, बब्लू जिलानी का हाता बम पुलिस मैदान के पास कर्नंलगज, थाना कर्नलगंज कानपुर नगर उम्र 27 वर्ष,शाहरुख उर्फ नूर आलम पुत्र आलमगीर नि0 132/603A मुंशीपुरवा ढाकखाना शहीद पार्क डाकखाना थाना बाबूपुरवा कानपुर नगर 

 गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह, उ0नि0 बृजेश कुमार सिह चौकी प्रभारी टीपीनगर, उ0नि0 यूटी प्रदीप भाटी, हे0का0 शिव प्रताप सिंह, का0 विकास कुमार , का0 सौरभ कुमार , का0 सुरेश गौतम , का0  जितेन्द्र कुमार शामिल रहे।

No comments