डीएम की अध्यक्षता में मा0 मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना से सम्बंधित बैठक हुई आयोजित - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

डीएम की अध्यक्षता में मा0 मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना से सम्बंधित बैठक हुई आयोजित


 संत कबीर नगर  जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह की अध्यक्षता में मा0 मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना (CM-NSY) के अन्तर्गत नवसृजित/उच्चीकृत/विस्तारित नगरीय स्थानीय निकायों में नागरिकों को मूल भूत सुविधाओं जैसे पेयजलापूर्ति, ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन, मार्ग प्रकाश व्यवस्था, सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा आदि के संबंध में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित हुई बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना का उद्देश्य नगर निकायों को विकसित करना एवं नागरिकों को बुनियादी सुविधायें प्रदान करना है। उन्होंने नगर निकायों में सीवरेज, पेयजल, पार्किंग, सड़क, पार्क, सामुदायिक भवन, परिषदीय विद्यालय, आगनबाड़ी केन्द्र, बाजारों में स्ट्रीट लाईट, चौराहों का सौन्दर्यीकरण व बिजली क्षेत्र के आधारभूति संरचनाओं को विकसित करने के संबंध में सम्बंधित विभागीय अधिकारियों से अवश्य जानकारी प्राप्त करते हुए आगणन/विस्तृत प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को तैयार आगणन/डीपीआर का परीक्षण कर परिष्कृत रूप में प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। 

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि/रा) मनोज कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी सदर अजय कुमार त्रिपाठी, उप जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी नागेन्द्र कुमार सिंह, अधिशाषी अभियन्ता लो0नि0वि0 रामजीत प्रसाद, अधिशाषी अभियन्ता विद्युत दिव्य रंजन, अधिशाषी अभियन्ता जल निगम, जिला उद्यान अधिकारी, अधिशाषी अधिकारी मेंहदावल संदीप कुमार सरोज, ई0ओ0 बखिरा दिनेश कुमार सिंह, सहित विभागीय अवर अभियन्तागण एवं अन्य सम्बंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे। 

No comments