ल‌क्ष्मिला किताब का विमोचन हुआ - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

ल‌क्ष्मिला किताब का विमोचन हुआ

 


कानपुर ,लक्ष्मण और उनकी धर्मपत्नी उर्मिला  के त्याग और प्रेम को उल्लेखित विश्व की पहली पुस्तक 18 वर्षीय शुभी अग्रवाल द्वारा लिखी "ल‌क्ष्मिला द एटेरनल लव स्टोरी" का विमोचन आज मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश विधानसभा सतीश महाना द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सुनील लहरी रामानंद सागर की रामायण के लक्ष्मण  ने पुस्तक और लेखक की सराहना करी। लेखक के माता-पिता रूपा एवं राजीव अग्रवाल ने बताया कि उनकी बेटी शुभी की साहित्य में अत्यधिक रुचि है और उसने 14 वर्ष की उम्र से ही इस पुस्तक को लिखना आरंभ कर दिया था। पुस्तक की लेखक शुभी  ने बताया कि 15 वर्ष की उम्र में उन्होंने अपनी कंपनी एस.ए राइटिंग सर्विसेज की भी शुरुआत की। पुस्तक के संपादक ओम बुक्स इंटरनेशनल के चीफ एडिटर शांतनु रे चौधरी ने बताया कि यह पुस्तक देश विदेश में खूब ख्याति प्राप्त कर रही है यूएस और यूके में टॉप तीन रैंक और ऐमेज़ॉन में टॉप फाइव में रैंक हुई है और इस समय आउट ऑफ स्टॉक है। अपनी लोकप्रियता के कारण इस पुस्तक की 5000 से ज्यादा प्रतियां बिक चुकी हैं पुस्तक विमोचन के उपरांत पैनल डिस्कशन चैप्टर रीडिंग स्किट व अन्य कार्यक्रम भी प्रस्तुत हुए।

 

No comments