प्रांतीय अध्यक्ष हरिश्चंद्र दीक्षित ने शिक्षक समस्याओं के निराकरण हेतु अपर मुख्य सचिव से की मुलाकात - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

प्रांतीय अध्यक्ष हरिश्चंद्र दीक्षित ने शिक्षक समस्याओं के निराकरण हेतु अपर मुख्य सचिव से की मुलाकात

 


कानपुर,उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष  हरिश्चंद्र दीक्षित के नेतृत्व में शिक्षक समस्याओं के निराकरण हेतु उत्तर प्रदेश शासन की अपर मुख्य सचिव (मा० शिक्षा) डा. आराधना शुक्ला से निदेशालय स्थित उनके कक्ष में मिलकर लगभग पैतालिस मिनट की वार्ता की। वार्ता में बी.एन.एस.डी. इंटर कॉलेज के सोलह शिक्षकों के संविलियन मे परिवर्तन करने के बावत जिला विद्यालय निरीक्षक कानपुर नगर के द्वारा शासन को लिखे गये पत्र पर  विचार हुआ और डा. शुक्ला ने पत्र को अनावश्यक बताते हुए तीन दिन मे उत्तर भेजने का आश्वासन दिया।  विषय विशेषज्ञों तथा 1 अप्रैल 2005 के पूर्व के विज्ञापन पर नियुंक्तिया विलम्ब् से होने पर केंद्रीय कर्मचारियों की तर्ज पर पुरानी पेंशन दिये जाने पर सहमति बनी तथा शीघ्र वित्तीय एवं विधिक परामर्श लेकर राजाज्ञा निर्गत करने का आश्वासन दिया, श्रीमुनि वेतन घोटाले पर तत्काल कार्यवाही कराने एवं घोटाले मे लिप्त लोगो के विरुद्ध कार्यवाही मे गति लाने का आश्वासन दिया। मृतक आश्रित के विनियमों मे भाई, विवहित बहन और बहु को कुटुंब मे सम्मिलित करने के ज्ञापन पर विचार करने का आश्वासन दिया । उक्त वार्ता के फ्लस्वरूप कुछ अन्य अध्यापको, प्रधानाचार्यों , कर्मचारियों की समस्याएं एवं मृतक आश्रितों के प्रति  ढूलमुल रवैया अपनाने वाले अधिकारियों पर कार्यवाही करने के आदेश दिये है।


No comments