राष्ट्रीय विकलांग पार्टी ने दिव्यांगजन सशक्तिकरण कार्यालय मे किया प्रदर्शन - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

राष्ट्रीय विकलांग पार्टी ने दिव्यांगजन सशक्तिकरण कार्यालय मे किया प्रदर्शन

 


कानपुर,राष्ट्रीय विकलांग पार्टी ने दिव्यांगजन सशक्तिकरण कार्यालय में दिव्यांग पेंशन उनके बैंक खातों में भेजे जाने,  जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कार्यालय में दिव्यांगजनो के लिये आवागमन के अवरूद्ध रास्ते को खुलवाने, दिव्यांगजन अधिनियम 2016 का अनुपालन करवाने, यू डी आई डी कार्ड दिव्यांगजनों के घर पहुंचाने, फेरी नीति के तहत दिव्यांगजनो को स्थान व दुकान आवंटित करने की मांग को लेकर जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कार्यालय में प्रदर्शन कर दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी कोमिल  द्विवेदी को ज्ञापन सौंप कर कार्यवाही की मांग की।राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार ने कहा कि दिव्यांगजनों के साथ अन्याय हो रहा है  जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कार्यालय में लोग अपने स्कूटर, मोटर साइकिल, गाड़ियां खड़ी कर देते हैं जिससे समस्या ग्रस्त दिव्यांग कार्यालय में नहीं पहुंच पाते हैं और रोड़ पर खड़े होकर  बिना समस्या के समाधान कराए ही वापस  अपने घर चले जाते हैं।वीरेन्द्र कुमार ने कहा की समय से दिव्यांग पेंशन ना भेजना दिव्यांगजन के साथ अन्याय है। वीरेन्द्र कुमार ने कहा कि जल्दी ही दिव्यांगजनों की समस्या हल नही हुई तो राष्ट्रीय विकलांग पार्टी अनिश्चितकालीन धरना अनशन शुरू करेगी।आज के प्रदर्शन में राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार, जिला अध्यक्ष राहुल कुमार, आनन्द तिवारी, अशोक कुमार,अरविंद सिंह, गौरव कुमार, वैभव दीक्षित, गुड्डी दीक्षित, जितेन्द्र कुमार गुप्ता, सज्जन, पवन कुमार गुप्ता, शेखर भारती, इसरार अहमद आदि शामिल थे।




No comments