जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के निर्देश - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के निर्देश

 


संत कबीर नगर जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के निर्देश के क्रम में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों के ई-के0वाई0सी0 कार्य में प्रगति लाने हेतु जनपद के ग्रामसभाओं में 10 एवं 11 अगस्त 2022 को विशेष कैम्प का आयोजन किया जा रहा है जिसमें कृषि विभाग के क्षेत्रीय कर्मचारी एवं सी.एस.सी. के प्रतिनिधि उपस्थित रहकर मौके पर उपस्थित किसानों की ई-केवाईसी का कार्य करेंगे। इस क्रम में जिला कृषि अधिकारी पी0सी0 विश्वकर्मा ने बताया है कि आज कृषि विभाग एवं सी.एस.सी. के प्रतिनिधियों के साथ संयुक्त रूप से विभिन्न गांव में बैठक करके किसानों की ई-केवाईसी का कार्य किया गया।  जिलाधिकारी ने जनपद के सभी किसानों से अपील किया है कि अपना ई-केवाईसी शीघ्रता से जन सेवा केंद्र पर जाकर अथवा अपने गांव में आयोजित होने वाले बैठक में उपस्थित होकर करा लें ताकि उनको अगली 12वीं किस्त का लाभ प्राप्त हो सके एवं कोई किसान भाई पीएम किसान योजना के लाभ से वंचित नहीं होने पाए। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत ई-केवाईसी कराना अनिवार्य हो गया है। भारत सरकार के निर्देशों के अनुसार जिन किसानों के द्वारा ई-केवाईसी 25 अगस्त, 2022 तक नहीं करायी जाती है उनको आगामी 12 वीं किस्त का लाभ नहीं मिल पायेगा।

 


No comments