मोहर्रम की छठवीं का जुलूस अदबो एहतराम के साथ मियां बाजार कंकड़ की ताजिया से निकला - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

मोहर्रम की छठवीं का जुलूस अदबो एहतराम के साथ मियां बाजार कंकड़ की ताजिया से निकला

 


सेराज अहमद कुरैशी 


गोरखपुर, उत्तर प्रदेश हर साल की तरह इस साल भी मोहर्रम की छठवीं 5 अगस्त को बड़े  अदबो  एहतराम के साथ इमामबाड़ा मियां बाजार कंकड़ की ताजिया, असकरगंज, इस्माइलपुर, नखास चौक सहित विभिन्न इमाम बाड़ों से जुलूस परम्परागत तरीकों से निकला  जो नखास चौक पर पहुंचते ही इमामबाड़ा मुतवल्लियान कमेटी की जानिब से जिला अध्यक्ष सैयद इरशाद अहमद कि कयादत में सभी मोत्वल्लियों का इस्तकबाल माला पहना कर किया गया जो बक्शीपुर हवाई का पुल, अलीनगर, चरण लाल चौक, ईदगाह रोड, बेनीगंज, जाकर जाफरा बाजार, कर्बला घासी कटरा, मिर्जापुर,  साहबगंज, खूनीपुर,  नखास होते हुए अपने इमाम चौक पर जाकर समाप्त हुआ। वरिष्ठ समाजसेवी मोहम्मद आसिफ अंसारी ने बताया कि  जुलूस में सबसे आगे इस्लामी परचम, रसन चौकी, शहनाई बैंड,  डीजे, ऊंट की लंबी कतार, घोड़ा बग्गी, आलम, सद्दा,  ढोल ताशा बजा रहे थे। महासचिव हाजी सोहराब खान ने कहा यह जुलूस अमन शांति का संदेश देता है जलूस की अगवानी हाजी नौशाद खान एडवोकेट नवाब उल हसन सहित सभी मोत्वल्ली अपने-अपने जलूस की अगवानी कर रहे थे इसके अलावा गोरखपुर का प्रसिद्ध इमामबाड़ा शेख झाउ के मोत्वल्ली शेख शकील अहमद व जमील अहमद के नेतृत्व में  मेहंदी का जुलूस  निजामपुर  से  विभिन्न मार्गो से होता हुआ निकला इसके अलावा भी जुलूस निकाले गए।

जुलूस का इस्तकबाल करने वाले हाजी सोहराब खान आफताब अहमद,  मोहम्मद आकिब अंसारी, मोहम्मद आदील अख्तर खान, सुल्तान खान शमशाद अहमद, शकील साही, मोहम्मद असलम सन्नू पार्षद, इंजीनियर मिन्नत गोरखपुरी, हाजी जलालुद्दीन कादरी,  आयान अहमद निजामी आदि लोगों ने शिरकत की।

No comments