सपा दिलवाएगी पारस गुप्ता के परिवार को न्याय - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

सपा दिलवाएगी पारस गुप्ता के परिवार को न्याय

 


कानपुर।सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर आज सपा का  प्रतिनिधि मंडल सपा व्यापार सभा से जुड़े व्यापारी पारस गुप्ता के घर पहुंचा और पारस की पत्नी मनीषा,बेटी एंजिल,बेटे आरुष,भाई पंकज आदि से मिलकर सांत्वना दिया और न्याय दिलवाने का आश्वासन दिया।अखिलेश यादव ने  सपा नेता अभिमन्यु गुप्ता से पारस गुप्ता हत्याकांड की पूरी जानकारी ली थी जिसके बाद आज अखिलेश यादव ने प्रतिनिधि मंडल भेजा।पारस की पत्नी मनीषा ने अखिलेश यादव के नाम संबोधित पत्र प्रतिनिधि मंडल को सौंपा।मनीषा गुप्ता ने बताया की 25 मई को पारस की हत्या हुई जबकि 7 दिन पहले 18 मई को ही पारस ने मुख्यमंत्री पोर्टल में शिकायत कर दी थी।पर पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की और 25 को पारस की हत्या हो गई।पुलिस हत्या के दो महीने बाद तक पारस को गुमशुदा ही बताती रही जबकि 26 मई को ही पारस का शव मिल गया था और 29 मई को ही पारस की अंत्येष्टि लावारिस में कर दी गई थी।जब इन दो महीनों तक पुलिस से पूछने जाते तो थाना हरबंसमोहल की पुलिस  अपमान करती और दुत्कारती थी।पुलिस ने समय रहते 18 मई को शिकायत पर कार्यवाही नहीं की जिसकी वजह से 25 मई को पारस की हत्या हो गई  और इसके बाद पुलिस की लापरवाही,अमानवीयता व संवेदनहीनता की वजह से पारस का शव तक परिजनों को नहीं दिया गया।मनीषा ने बताया की सपा नेता अभिमन्यु गुप्ता के साथ 29 जुलाई को पुलिस कमिश्नर से शिकायत करने पर थानाध्यक्ष व चौकी प्रभारी निलंबित हुए और नामजद हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ।अभी तक पारस के हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं हुई।मनीषा ने कहा की पारस की हत्या के लिए पुलिस जिम्मेदार है।18 मई को ही शिकायत पर कार्यवाही हो जाती तो 25 मई को पारस की हत्या न होती।मुख्यमंत्री का पोर्टल मजाक और दिखावा साबित हुआ।मनीषा व बच्चों ने कहा की अखिलेश यादव जी से न्याय की उम्मीद है और वो ही परिवार का सहारा हैं। पारस के भाई पंकज ने कहा की सत्तापक्ष से जुड़े लोग अभियुक्तों को गिरफ्तारी नहीं होने दे रहे।

प्रतिनिधि मंडल ने आश्वासन दिया की पारस गुप्ता के परिवार को न्याय दिलवाएंगे और सड़क से लेकर सदन तक इस घटना को उठाएंगे।विधायक व पूर्व मंत्री मनोज पांडे ने कहा की यूपी में जंगलराज है।अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की पारस के परिवार को न्याय दिलवाया जाएगा।प्रतिनिधि मंडल में विधायक मनोज पांडे,विधायक राहुल लोधी,विधायक श्याम सुंदर,विधायक इरफान सोलंकी,विधायक अमिताभ बाजपई,पूर्व प्रत्याशी व व्यापारी नेता अभिमन्यु गुप्ता व पूर्व नगर अध्यक्ष डॉ इमरान शामिल रहे।


No comments