आल इंडिया मानवाधिकार आर्गनाइजेशन ने आज़ादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम का किया आयोजन - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

आल इंडिया मानवाधिकार आर्गनाइजेशन ने आज़ादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम का किया आयोजन


 सेराज अहमद कुरैशी 

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश पूरे देश में 75वीं वर्षगांठ आज़ादी का अमृतमहोत्सव  हर्ष के साथ मनाया जा रहा है ।  इसी क्रम में ऑल  इंडिया  मानवाधिकार ऑर्गनाइजेशन, गोरखपुर इकाई द्वारा तिरंगा ध्वज फहराया कर एवं  कार्यालय पर राष्ट्रगीत गाया गया । एम एस आई इंटर कॉलेज परिसर, बक्सीपुर,गोरखपुर में दो दिवसीय प्रोग्राम  मनाया गया, आज़ादी का अमृत "महोउत्सव  " एम एस आई सभागार में हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद के प्रपौत्र डॉक्टर अशोक प्रसाद एवं स्वतंत्रा संग्राम सेनानी  के वंशज मदन पाण्डेय ,शेखर  मुख़रजी ,आदि  रहें ।  जिनका सम्मान राज्यसभा सांसद राधा मोहन दास अग्रवाल एवं राज्यमंत्री पुष्पदंत जैन -उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किया गया। मुख्य अतिथियों में   सांसद (राज्य सभा)राधा मोहन दास अग्रवाल राज्य मंत्री पीडी जैन ,नई दिल्ली से आए राष्ट्रीय मानव अधिकार की तरफ ए एस शास्त्री , चेयरमैन ,उर्दू अकेडमी के चौधरी कैफुलवारा, सदर इकरार अहमद ,अध्यक्ष मु0 ख़0शहीद, संदीप जदराज सिंह -सचिव अपर महाप्रबंधक, पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर ,योगेंद्र नाथ दुबे अध्यक्ष, दवा विक्रेता समिति गोरखपुर- विशिष्ट अतिथियों में श्रीमती वंदना जयराज सिंह ,कल्चरल इंचार्ज, महिला कल्याण समिति पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर,  सरदार जसपाल सिंह,डॉक्टर सत्या पांडे पूर्व महापौर,   मुतवल्ली एक्सन कमेटी के अध्यक्ष  अब्दुल्लाह साहब, कलीम फ़रज़न्द, शमशीर अहमद शेरू,मुनव्वर सुल्ताना वरिष्ठ समाजसेवी, अमृता राव अल्पाइन फाउंडेशन, डॉ राम रतन बनर्जी, डॉ शहनवाज ,प्रवीण श्रीवास्तव ,वरिष्ठ पत्रकार कामिल खान ,प्रबंधक एम एस हारिस, प्रधनाचार्य ज़फर खान,डॉ साज़िद हुसैन, डॉ तबरेज ,एडवोकेट जलालुद्दीन खान ,आरजू समाजसेवी, सुनीता सिंह, ममता श्रीवास्तव का स्वागत राष्ट्रीय अध्यक्ष पन्ने लाल यादव ,जिला अध्यक्ष मोहम्मद रजी एवं मीडिया प्रभारी साहब हुसैन ने किया ,प्रोग्राम का संचालन प्रदेश प्रवक्ता शिवेंद्र पांडे एवं वरिष्ठ पत्रकार मुर्तजा रेहमानी ने किया । मुख्य अतिथियों का स्वागत जिला अध्यक्ष मो रजि ने बैज लगाकर  वह मीडिया प्रभारी  शहाब हुसैन ने उन्हें अंग वस्त्र पहना कर सम्मानित किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष पन्ना लाल यादव ने आए सभी सम्मानित अतिथि गण, विशिष्ट अतिथि गण ,पत्रकार बंधु ,व कार्यक्रम में सम्मिलित सभी सम्मानित व्यक्तियों का स्वागत किया। उन्होंने बताया कि भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद के पपोत्र जो इतनी दूर से चलकर इस सभा में मुख्य अतिथि के रुप में आए हैं जिन की जितनी प्रशंसा की जाए कम है अभी हाल में ही हमारे प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री ,उत्तर प्रदेश ने इनको सम्मानित किया है ।और आज इस मंच पर भारत के प्रथम राष्ट्रपति के  वंशज को हम लोग भी समाहित कर रहे हैं।  जो कई विदेशों से  सम्मानित हो चुकें हैं । इनके लेखों के दुनिया के कई देशों में प्रकाशित किया गया है इनको ना जाने कितनी डिग्रियां कितने पद आदि से विभिन्न संस्थाएं  व सरकार से प्राप्त है। महानगर अध्यक्ष राजेश पाण्डेय  ने कहां की इस अमृतमहोउत्सव में आये अतिथि डॉ अमर नाथ जायसवाल, डॉ राशिद,मनीष गुप्ता,रविन्द्र नाथ पाण्डेय, सय्यद अल्ताफ हुसैन, का स्वागत एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

जिला उपाध्यक्ष मो खालिद ने अये पत्रकार बंधु  मुकेश पाण्डेय,पत्रकार ज़फर खान, वरिष्ठ मुर्तुज़ा रहमानी,फैय्याज अहमद ,सेराज अहमद कुरैशी, सुभाष गुप्ता,  इरफान सिद्दीकी, तनवीर आज़ाद,सय्यद रेहान अहमद, फिरोज आलम,आदि को प्रसस्ति पत्र राज्यमन्त्री पी डी जैन द्वारा दिल सम्मानित किया ।

अंत मे मीडिया प्रभारी शहाब हुसैन ने राष्ट्रीय अध्यक्ष पनने लाल यादव, प्रदेश अध्यक्ष  बी एन शर्मा,शिवेन्द्र पाण्डेय, सभी संरक्षक  अनिल सिंह राठौर,सज्जाक अली राईन,फ़िरोज़ऊल हक,हाजी एस के हुसैन,एवं जिला अध्यक्ष लखनऊ -फराज़ आलम,जिला अध्यक्ष- गोरखपुर मो रज़ी, उपाध्यक्ष -मो खालिद,सीटो चौधरी, मो अफ़ज़ल, कर्रार मिर्ज़ा,  इरफान खान,डॉ तबरेज़,बदरुल हक,समीर अहमद,बी डी अंसारी,संजुम, अंजुम तारिक,मेहंदी हसन  तनवीर आलम,फैसल, वसीम खान,अंतरराष्ट्रीय हाकी खिलाड़ी  गुलाम सरवर व कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सय्यद असिम राउफ सर का  विशेष आभार एवं ओर्केस्ट्रा टीम एवं सिंगर विनोद पाठक,रविन्द्र पांडेय आदि का  धन्यवाद व आभार प्रकट किया।

No comments