सिख समुदाय ने तिरंगा यात्रा निकाली
सेराज अहमद कुरैशी
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव के पर्व के उपलक्ष में सिख समाज द्वारा आज प्रातः गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा जटाशंकर गोरखपुर में दीवान की समाप्ति के उपरांत एक तिरंगा यात्रा माननीय राज्यसभा सांसद डॉक्टर राधा मोहन दास अग्रवाल के नेतृत्व में निकाली गई , राज्यसभा सांसद डॉक्टर राधा मोहन दास अग्रवाल ने पगड़ी पहन कर स्वयं बाइक चलाकर यात्रा में सम्मिलित हुए एवं तिरंगा यात्रा का नेतृत्व किया गुरुद्वारा जटाशंकर से प्रारंभ होकर गोलघर पैडलेगंज तारामंडल होते हुए नौका विहार जाकर संपन्न हुई रास्ते भर भारत माता की जय , जय हिंद, वंदे मातरम शहीद अमर रहे भगत सिंह जिंदाबाद नेताजी सुभाष चंद्र बोस अमर रहे जैसे नारे लगते रहे अंत में नौका विहार पर पहुंच कर मुख्य अतिथि डॉक्टर राधा मोहन दास अग्रवाल जी ने सिख समुदाय को तिरंगा यात्रा निकालने पर हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी एवं उन्होंने विस्तार से स्वतंत्रता संग्राम में सिखों के योगदान के बारे में बताया। इस यात्रा के संयोजक उत्तर प्रदेश पंजाबी अकेडमी सदस्य सरदार जगनैन सिंह नीटू ने स्वतंत्रता संघर्ष में सिक्खों के योगदान के बारे में चर्चा की अंत में अध्यक्ष सरदार जसपाल सिंह ने अमृत महोत्सव की सबको बधाई दी एवं स्वतंत्रता मिलने पर हुए विभाजन के समय हुए शहीद एवं स्वतंत्रता संग्राम के दौरान शहीद हुए सभी शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए । इस यात्रा में मुख्य रूप से सरदार तेजिंदर सिंह, सरदार रघुवीर सिंह, सरदार अमरजीत सिंह, अशोक मल्होत्रा, नंद लाल लखमानी, सरदार राजिंदर सिंह, सरदार हरप्रीत सिंह पप्पी, उदयन मुखर्जी,सरदार त्रिलोचन सिंह श्री छट्ठी लाल, मोंटू जी, अमित जी अरविंद गुप्ता, गुरमीत कौर, सीमा जी श्रीमती जसविंदर कौर , रूपा जी , मनी कौर, दुर्गा जी, वंदना जयसवाल
Post a Comment