एकाग्रचित होकर किया गया परिश्रम सफल बनाता है -सौहार्द शिरोमणि डॉ. सौरभ पाण्डेय - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

एकाग्रचित होकर किया गया परिश्रम सफल बनाता है -सौहार्द शिरोमणि डॉ. सौरभ पाण्डेय


 शोभा कैपिटल आईटीआई करीमनगर चरागवा में आयोजित हुआ विदाई समारोह व सम्मान समारोह। 


सेराज अहमद कुरैशी 


गोरखपुर, उत्तर प्रदेश शोभा कैपिटल आईटीआई करीमनगर चरगवां में आयोजित हुआ विदाई समारोह एवं कैरियर काउंसलिंग व सम्मान समारोह कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए धाराधाम प्रमुख सौहार्द शिरोमणि डॉक्टर सौरभ पाण्डेय ने कहा कि एकाग्रचित होकर किया गया परिश्रम सफलता की ऊंचाइयों तक पहुँचाता है। युवा पानी की धारा के समान होते हैं उन्हें जिस बर्तन में रखा जाए वह उसका आकार ग्रहण कर लेते हैं | कार्यक्रम में अति विशिष्ट अतिथि के रूप में थाईलैंड से धराधाम इंटरनेशनल के सी ई ओ   डॉ.प्रेम प्रकाश पांडेय ने छात्रों के कैरियर को लेकर विस्तृत चर्चा की। विशिष्ट अतिथि के रूप में धराधाम के निर्देशक व  कवि डॉक्टर एहसान अहमद ने छात्रों से अपना अनुभव साझा किया | कार्यक्रम का सफल संचालन ई. मिन्नत गोरखपुरी ने किया साथ ही साथ छात्रों के कैरियर को लेकर और सरकार की योजनाओं से अवगत कराया। 

इस अवसर पर आशिया सिद्दीकी, गुरु,बाबा,ई.जमील अहमद आदि ने भी संबोधित किया|

अंत में कार्यक्रम के संयोजक और शोभा कैपिटल आईटीआई के प्रबंध निदेशक डॉ अजय कुमार पांडेय ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया | इस अवसर पर कॉलेज के प्रधानाचार्य के साथ साथ बडी संख्या छात्र मौजूद रहे।


No comments