इस्लामी साल का पहला महीना होता है मोहर्रम- सैयद इरशाद अहमद
बुराई एवं जुल्म पर विजय का प्रतीक है मोहर्रम- ई.मिन्नत गोरखपुरी
सेराज अहमद कुरैशी
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश कल शाम जैसे ही मोहर्रम का चांद दिखाई दिया वैसे ही गोरखपुर शहर के विभिन्न सामाजिक संगठनों एवं मुतव्वलियो ने सैय्यद इरशाद अहमद एवं ई. मिन्नत गोरखपुरी के नेतृत्व में इमामबाड़ा स्टेट के सज्जादा नशीन व सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड के सदस्य सैय्यद अदनान फर्रुख शाह मियां साहब से मुलाकात की और उन्हें इस्लामी नए साल की मुबारकबाद पेश की |
इस अवसर पर इमामबाड़ा मुतव्वलियान कमेटी के अध्यक्ष सैय्यद इरशाद अहमद ने कहा कि इस्लामी साल का पहला महीना होता है मोहर्रम | ई.मिन्नत गोरखपुरी ने कहा कि बुराई एवं जुल्म पर विजय का प्रतीक है मोहर्रम का त्यौहार। इमामबाड़ा स्टेट की मीडिया प्रभारी मंजूर आलम ने कहा कि मोहर्रम में हुई कर्बला की जंग जब तक कयामत बाकी रहेगी तब तक इमामे हुसैन की याद दिलाता रहेगा वही इमामबाड़ा स्टेट के सज्जादा नशीन व सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड के सदस्य सैय्यद अदनान फर्रुख शाह मियां साहब ने समस्त गोरखपुर वासियों को इस्लामी नए साल की मुबारकबाद पेश की व सभी का शुक्रिया अदा किया इमामबाड़ा मुतव्वलियान कमेटी के महासचिव हाजी सोहराब खान ने कहा कि आजकहा कि कल चांद दिखाई दे दिया है इसलिए उम्मीद है कि 4 अगस्त को पाचवी मोहर्रम होगी और उस दिन शाही जुलूस निकलेगा।
इस अवसर पर जुल्फिकार अहमद मुन्ना, हाजी इब्तिदा हुसैन,ख्वाजा शमसुद्दीन,मोहम्मद आकिब अंसारी, सभासद गणों में मोहम्मद मतीनुद्दीन, इरशाद अहमद अंसारी ,कासिम अली,शमीम अहमद अंसारी,अफरोज अहमद गब्बर ,जुबेर अहमद उज्जैर अहमद,मोहम्मद अख्तर, मोहम्मद असलम सन्नू,शकील शाही उपाध्यक्ष,हाजी जलालुद्दीन कादरी, हाजी नौशाद खान एडवोकेट, आफताब अहमद, हसन जमाल उर्फ बबुआ भाई ,सैय्यद वसीम इकबाल ,अजमतुल्लाह पप्पू,मोहम्मद उबैद, अनीश एडवोकेट आफताब अहमद, मुख्तार अली खान,मसीरूजमा झरने,अब्बू नसर शफीक अहमद, मोहम्मद फैजान अंसारी,हाफिज अब्दुल राऊफ, मोहम्मद जकी,अयान निजामी,शिबू खान,राज शेख,इज्जत गोरखपुरी,सिराज सानू आदि मौजूद रहे|
Post a Comment