नाना राव पार्क में नगर निगम द्वारा शुल्क प्रवेश के विरोध में जिलाधिकारी को ज्ञापन - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

नाना राव पार्क में नगर निगम द्वारा शुल्क प्रवेश के विरोध में जिलाधिकारी को ज्ञापन


 कानपुर, महानगर के ऐतिहासिक स्थल नानाराव पार्क में नगर निगम, कानपुर द्वारा जन साधारण के सशुल्क प्रवेश के विरोध में आज शहर कांग्रेस कमेटी, कानपुर उत्तर के अध्यक्ष नौशाद आलम मंसूरी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मण्डल कचहेरी स्थित जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच कर जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन प्रेषित कर अपना रोष प्रकट करते हुये कहा कि यदि समय रहते नगर निगम, कानपुर द्वारा लिये गये निर्णय को निरस्त न किया गया, तो कांग्रेसजन चुप न बैठकर यथासम्भव जन साधारण की भागीदारी विशेषतया स्वास्थ्य लाभ हेतु पार्क में विचरण करने वाले मार्निंग व इवनिंग वाकरों के साथ सत्याग्रह एवं जोरदार धरना प्रदर्शन करने के लिये बाध्य ही नहीं होगें, बल्कि इस जन विरोधी निर्णय के खिलाफ जन जागरण का भी सिलसिला जारी रखेगें। ज्ञापन को जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में अपर नगर मजिस्टेट द्वितीय श रामानुज सिंह ने प्राप्त किया। जिलाधिकारी को प्रेषित ज्ञापन में भारतीय स्वतंत्रता संग्राम सन् 1857 के अंग्रेजों के खिलाफ ऐतिहासिक आन्दोलन का साक्षी रहा कम्पनी बाग जो अब महान स्वतंत्रता संग्रामी योद्धा श्रद्धेय नानाराव पेशवा पार्क के नाम से जाना जाता है, 

ज्ञापन देने वाले प्रतिनिधि मण्डल में पूर्व विधायक संजीव दरियबादी, प्रदेश कांग्रेस सचिव विकास अवस्थी, मदन मोहन शुक्ल, शंकर दत्त मिश्र, दिलीप शुक्ला, पदम मोहन मिश्रा, नरेन्द्र कुशवाहा चंचल, हीरा लाल निषाद, रमाकान्त मिश्र, जावेद अनवर पप्पू, विकास मेहरोत्रा, हरीश गुप्ता, राज लक्ष्मी सिंह, कन्हैया विश्वकर्मा, अजय सिंह, संजय बाथम व जितेन्द्र ब्रम्ह आदि शामिल थे।



No comments