नगर निगम का सिस्टम कैसा हवा खाने तक का पैसा: अमिताभ बाजपेई
कानपुर, देख तेरे संसार की हालत क्या हो गई भगवान बदल गया इंसान यह कहावत एकदम सही बैठती है अभी तक दूध दही पनीर पर टैक्स सरकार ने लागू कर दीया! समाजवादी पार्टी के आर्य नगर विधायक अमिताभ बाजपेई को पता चला कि अब नाना राव पार्क में सुबह जो लोग टहलते हैं उनके ऊपर सरकार अब ताज़ी हवा पर शुल्क लगा रही है फिर क्या विधायक और उनके समर्थक कानपुर शहर के मेयर के खिलाफ धरना प्रदर्शन करना शुरू कर दिया आनन-फानन में भारी पुलिस फोर्स तैनात हो गया! विधायक अमिताभ बाजपेई ने कहा कि अब खुली हवा में सांस लेने पर भी टैक्स लागू कर दिया नानाराव पार्क में आने वालों पर प्रवेश शुल्क लगाने के विरोध में नगर निगम के खिलाफ धरना दिया एवं नगर विकास मंत्री को संबोधित ज्ञापन अपर नगर आयुक्त सूर्यकांत त्रिपाठी, संयुक्त नगर आयुक्त रजनीश यादव, उधान अधिकारी वी.के. सिंह को सौंपा एवं सख्ती के साथ कहा कि किसी भी हालत में प्रवेश शुल्क नहीं लगने देंगें । नगर निगम कार्यकारणी द्वारा दिनांक 22.08.2022 को नानाराव पार्क में घूमने आने वालों पर प्रवेश शुल्क लगा दिया गया है। नानाराव पार्क कानपुर का ऐतिहासिक पार्क है जहां लम्बे समय से आसपास घनी आबादी में रहने वाले लोग मार्निंग वाक करने आते है। कुछ बच्चे खेलने आते है, अंदर तरणताल भी है। उसका भी उपयोग करते है। स्केटिंग रिंग का भी उपयोग करते है।नानाराव पार्क के निर्माण कार्यो की गुणवत्ता की जांच शासन की किसी बड़ी एजेंसी से कराई जाये।प्रवेश शुल्क के नाम पर लगाई जाने वाली फीस को तत्काल वापस लिया जाये, नगर निगम अपने संसाधनों से हाउस टैक्स, वाटर टैक्स, विज्ञापन आदि से ही पूर्व की भांति पार्क का रख रखाव करे, खुली हवा में सांस लेने को प्रतिबंधित किया जाना उचित नहीं है।यदि मॉर्निंग वॉकर पर लगाया गया शुल्क 1 हफ्ते में वापस नहीं लिया गया तो हम सब अनिश्चित कालीन धरना देने को बाध्य होंगे। साथ में विधायक कैंट मो. हसन रूमी, नीरज सिंह, दीपा यादव, अशोक केसरवानी, सर्वेश यादव, नंदलाल जायसवाल, अंबर त्रिवेदी, वरूण मिश्रा,टिल्लू जायसवाल, पार्षद अभिषेक गुप्ता मोनू, अमित मेहरोत्रा बबलू, इशरत इराकी, मो. सारिया, सुशील तिवारी, हरीओम पांडे, रजत बाजपेई, दुर्गेश चक, अरशद दद्दा,विजय अवस्थी, अमित गुप्ता,आकाश यादव, अनुराग, इत्यादि लोग मौजूद रहे!
Post a Comment