26 अगस्त को विद्यालय में सांकेतिक कार्य बहिष्कार करने का निर्णय: हरीश चंद्र दिक्षित - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

26 अगस्त को विद्यालय में सांकेतिक कार्य बहिष्कार करने का निर्णय: हरीश चंद्र दिक्षित

 संयुक्त शिक्षक संघ देंगे धरना प्रदर्शन कर सौंपेंगे ज्ञापन



कानपुर, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष हरीश चंद्र दीक्षित ने वार्ता के दौरान बताया कि रामकृष्ण मिशन हा०से० स्कूल, कानपुर नगर के गैर निर्वाचित प्रबन्धतंत्र द्वारा अनुदान वापसी के अनियमित प्रस्ताव को निरस्त करने हेतु उ०प्र०मा० शिक्षक संघ एवं शिक्षणेत्तर संघ द्वारा संयुक्त रूप से अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों में सांकेतिक कार्य बहिष्कार करके  मुख्यमंत्री एवं माध्यमिक शिक्षामंत्री, राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) को ज्ञापन भेजा जाएगा!उपर्युक्त  सम्बन्ध में अधोहस्ताक्षरी द्वारा एवं माध्यमिक शिक्षक संघ एवं शिक्षणेत्तर संघ संयुक्त रूप से रामकृष्ण मिशन हा०से० स्कूल के प्रबन्धन द्वारा अनियमित रूप से वेतन अनुदान वापसी का अनियमित प्रस्ताव प्रेषित करने का षडयन्त्र किये जाने के विरुद्ध 26 अगस्त, 2022 को विद्यालय में सांकेतिक कार्य बहिष्कार करने का निर्णय  लिया है। उपयुक्त विषय में 26 अगस्त को दोपहर 3:00 बजे मुख्यमंत्री एवं राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार को संबोधित ज्ञापन सौंपा जाएगा। वार्ता के दौरान सुनील बाजपेई, रमाकांत द्विवेदी, राधा कृष्ण पाठक, आदि लोग मौजूद रहे।

 

No comments