शाकिर अली मंसूरी वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा हाजी साहिबान व मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह हुआ सम्पन्न - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

शाकिर अली मंसूरी वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा हाजी साहिबान व मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह हुआ सम्पन्न


गोरखपुर, उत्तर प्रदेश आजादी के 75 वीं सालगिरह पर झंडारोहण के उपरांत शाकिर अली मंसूरी वेलफेयर फाउंडेशन गोरखपुर व इलाहीबाग नौजवान कमेटी के संयुक्त तत्वाधान में हाजियों व मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह महफिल मैरिज हाउस इलाहीबाग में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को माला मेडल व हाजियों को टोपी माला से सम्मानित किया गया। 
समारोह के मुख्य अतिथि एमएसआई इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य जफर अहमद खान, विशिष्ट अतिथि अरुण कुमार श्रीवास्तव व हाजी इमदादुल्लाह अंसारी रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व आरटीओ एम अंसारी व संचालन वजीहउद्दीन नदवी ने किया। मुख्य अतिथि जफर अहमद ने अपने संबोधन में शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि आपसी भाईचारा व प्रेम सबसे बड़ी दौलत है शिक्षित समाज राष्ट्र व समाज की रीढ़ है फजूल खर्ची को रोक कर पैसे को शिक्षा पर खर्च किया जाए। 
हाजी इमदादुल्लाह अंसारी ने हाजियों के हज को कुबूल करने की दुआ करते हुए कहा कि पाक दामन हाजी साहिबान अपने दामन को बचाकर एक नमूना बनकर समाज व राष्ट्र की तरक्की के लिए दुआ करें। विशिष्ट अतिथि ब्रह्मचारी अरुण कुमार ने कहा कि हाजियों का सम्मान नहीं बल्कि इनके पाक चेहरे का तिजारत की जा रही है और इनके नेक दुआओं से हम लोग फैजयाब हो रहे हैं। उन्होंने होनहार बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए उनके स्वास्थ्य व शिक्षा को बढ़ावा देने पर जोर दिया और इंसानियत का नमूना बनकर राष्ट्र व समाज के लिए अच्छे काम करने की बात कही। 
संस्था के सचिव मकबूल अहमद मंसूरी ने कार्यक्रम में आए हुए मेहमानों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि होनहार छात्र - छात्राएं मिल्लत इस्लामिया व राष्ट्र के लिए नेमत हैं। वालदैन का बेहतरीन अतिया औलाद की सही तालीम व तरबीयत है और हाजी साहिबान की दुआ हम सब के लिए टॉनिक है। हमें सच्चाई ईमानदारी व मोहब्बत का दामन पकड़ कर आगे बढ़ना होगा। अताउल्लाह शाही, पूर्व पार्षद मोहम्मद अख्तर, अकील अंसारी ने सब को स्वतंत्रता दिवस की मुबारकबाद देकर आजादी के विभूतियों को याद किया और अपने विचार व्यक्त करते हुए सबका मन मोह लिया। शाहिद अंसारी, ऐनुल हक, शमीम खान, मेराजुद्दीन मंसूरी, अनवार आलम, तनवीर वगैरह ने हाजियों व छात्र छात्राओं के स्वागत सेवा में सराहनीय भूमिका निभा कर दुआ लिया। 
सभागार हाजियों व छात्र छात्राओं से भरा हुआ था मेघावी छात्र हम्माद अंसारी 98 प्रतिशत, अलमास अंजुम 97.5 प्रतिशत, सानिया रिजवान 95.8 प्रतिशत, फरज हसन 94 प्रतिशत, मोहम्मद हुमामा जफर 92.5 प्रतिशत, हाफिज आकिब अख्तर 91.5 प्रतिशत, महवीश 91 प्रतिशत, इब्राहिम 91 प्रतिशत, शुमाका जिदान 95 प्रतिशत, इलमा सिद्दीकी 94 प्रतिशत आदि तमाम छात्र छात्राओं ने अपने कामयाबी से सबका मन जीत लिया। सभी ने इनके कामयाबी के लिए दुआ किया। इस मौके पर हाजी साहबान ने भारी संख्या में उपस्थित दर्ज कराई। हाजी गुफरानुल्लाह, मुस्तफा, खलीलुर्रहमान, हाजी मुख्तार अहमद कुरैशी, मोहम्मद यासीन, आफताब अब्बास अली, शमीम खान, हाजी अली, फिरोज अनवर, शकील अहमद, हज्जन सीमा, आयशा खान, सबीना खातून, शाहीन अंजुम जुबैदा खातून, शहनाज खातून, उम्मे कुलसुम वगैरा ने समारोह में भाग लेकर लोगों को अपने दुआओं से नवाजा।

No comments