अपराध मुक्त सामाजिक चिकित्सा समिति ने जुर्माना अदा कर 5 बंदियों को जेल से रिहा कराया
कानपुर, जिला कारागार कानपुर में अपराध मुक्त सामाजिक चिकित्सा समिति ने आजादी के 75 अमृत महोत्सव के अवसर कारागार परिसर में बंदियों के साथ बहुत धूमधाम से मनाया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जनपद न्यायाधीश में मयंक कुमार जैन विशिष्ट अतिथि परिवार न्यायालय न्यायाधीश अरविंद कुमार मिश्रा महानगर मजिस्ट्रेट शिखा रानी जयसवाल विधिक सेवा प्राधिकरण जिला सचिव सुशील कुमार सिंह सभी अतिथियों का स्वागत जेल अधीक्षक बीडी पांडे ने पुष्प गुच्छ प्रदान करके किया किया समिति के पदाधिकारियों ने सभी अतिथियों को प्रतीक चिन्ह देकर उनका अभिनंदन किया समिति के कार्यों के विषय में उपाध्यक्ष डॉ रितु वाजपेई ने सभी को विस्तार से अवगत कराया समिति के चेयरमैन आशुतोष बाजपेई ने बताया 5 बंदियों का जुर्माना न्यायालय में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में जमा कराकर जुर्माना रसीदें कारागार को उपलब्ध कराई गई जिसके उपरांत 5 बंदी गणों को रिहा कराया रिहाई के उपरांत रिहा होने वाले बन्दी को अपने घर पर लगाए जाने हेतु राष्ट्रीय ध्वज भी प्रदान किया गया इस मौके पर जेल प्रशासन से जेलर पांडे जी डिप्टी जेलर प्रशांत उपाध्याय कृष्णकांत राजेश मौर्या अरविंद कुमार अजय मिश्रा आशीष द्विवेदी एवं समिति के सचिव अंकुश अग्रवाल सह सचिव राजेश शुक्ला महासचिव योगेश बाजपेई आदि लोग उपस्थित रहे!
Post a Comment