डीएम ने 01 अगस्त 2022 से निर्वाचक नामावली में सम्मिलित मतदाताओं से स्वैच्छिक रूप से आधार नम्बर एकत्र किये जाने का किया शुभारम्भ - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

डीएम ने 01 अगस्त 2022 से निर्वाचक नामावली में सम्मिलित मतदाताओं से स्वैच्छिक रूप से आधार नम्बर एकत्र किये जाने का किया शुभारम्भ

 


संत कबीर नगर   मा0 भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला निर्वाचन अधिकारी दिव्या मित्तल ने दिनांक 01 अगस्त 2022 से निर्वाचक नामावली में सम्मिलित मतदाताओं से स्वैच्छिक रूप से आधार नम्बर एकत्र किये जाने का शुभारम्भ हीरालाल इण्टर कॉलेज के ऑडिटोरियम में मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार सिंह एवं उप जिलाधिकारी सदर अजय कुमार त्रिपाठी उपस्थित रहें।जिला निर्वाचन अधिकारी दिव्या मित्तल ने निर्वाचक नामावली में सम्मिलित मतदाताओं से स्वैच्छिक रूप से आधार नम्बर एकत्र किये जाने का शुभारम्भ करते हुए अपने सम्बोधन में भारतीय लोकतंत्र की निर्वाचन प्रक्रिया में ग्रामीण क्षेत्रो के मतदाताओं की महत्वपूर्ण भूमिका एवं लोकतांत्रिक प्रक्रिया में उनके मजबूत विश्वास पर प्रकाश डालते हुए 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके युवक/युवतियों को मतदाता सूची में शामिल किये जाने हेतु मा0 निर्वाचन आयोग द्वारा चलाये जा रहें कार्यक्रमों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने एवं दिनांक 01 अगस्त 2022 से मा0 भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचक नामावली में सम्मिलित मतदाताओं से स्वैच्छिक रूप से आधार नम्बर एकत्र किये जाने सम्बंधी कार्यक्रम को जनपद में सफल बनाने हेतु उपस्थित मतदाताओं, छात्र/छात्राओं सहित सभी गणमान्य व्यक्तियों एवं आम नागरिकों से अपील की। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि निर्वाचक नामावली में सम्मिलित मतदाताओं से आधार नम्बर एकत्र किये जाने की प्रक्रिया यद्यपि स्वैच्छिक है फिर भी हम सब की जिम्मेदारी है कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु शत-प्रतिशत मतदाताओं से फार्म-6बी भरवाने का प्रयास किया जाए। उन्होंने कहा कि मा0 भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित इस प्रक्रिया में किसी भी परिस्थिति में प्राप्त आधार नम्बर को सार्वजनिक नही किया जायेगा।   

उप जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने कहा कि निर्वाचक नामावली में सम्मिलित मतदाताओं से स्वैच्छिक रूप से आधार नम्बर एकत्र किये जाने की कार्यवाही दिनांक 01 अगस्त 2022 से प्रारम्भ हो गयी है। उन्होंने कहा कि मा0 भारत निर्वाचन आयोग द्वारा इसके बारे में समयबद्ध रूप से कार्यक्रम प्रारम्भ किये जाने सम्बंधी निर्देश जारी कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि आधार नम्बर एकत्र किये जाने सम्बंधी फार्म-6बी ऑनलाइन रूप से ईआरओ नेट, गरूणा, एनवीएसपी, वीएचए एवं http//nvsp.in  पर भी उपलब्ध रहेगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आधार नम्बर एकत्रीकरण हेतु अगस्त 2022 में 02 तिथियां 07 अगस्त 2022 एवं 21 अगस्त 2022 दिन रविवार को विशेष कैम्प आयोजन के लिए निर्धारित किया गया है। यह कैम्प जनपद के समस्त मतदेय स्थलों पर लगाया जायेगा, जहां पर मतदाता सूची में शामिल मतदाता फार्म-6बी में स्वैच्छिक रूप से अपना आधार नम्बर भर कर बूथ लेवल अधिकारियों को उपलब्ध करा सकते है। 

उप जिलाधिकारी अजय कुमार त्रिपाठी ने अपने सम्बोधन में मतदाता सूची में नाम सम्मिलित किये जाने, अपमार्जित किये जाने, मतदाता पहचान पत्र का प्रतिस्थापन, दिव्यांग मतदाताओं के चिन्हांकन आदि से सम्बंधित फार्म-6, फार्म-7 एवं फार्म-8 की उपयोगिता के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि दिनांक 01 अगस्त 2022 से शुरू होने वाले निर्वाचक नामावली में सम्मिलित मतदाताओं से स्वैच्छिक रूप से आधार नम्बर एकत्र किये जाने की प्रक्रिया यानी फार्म-6बी को स्व प्रमाणन के साथ सम्बंधित मतदाता, मतदाता पोर्टल/एप पर ऑनलाइन फार्म-6बी भर सकता है तथा यूआईडीएआई में पंजीकृत अपने मोबाईन नम्बर पर प्राप्त होने वाले ओटीपी का उपयोग करके आधार को स्वयं प्रमाणित कर सकता है तथा स्व प्रमाणीकरण के बिना मतदाताओं द्वारा आवश्यक संलग्नकों के साथ फार्म-6बी ऑनलाइन जमा किया जायेगा। उन्होंने बताया कि मा0 भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चार अर्हक तिथियों 01 जनवरी ,01 अप्रैल, 01 जुलाई एवं 01 अक्टूबर 2023 निर्धारित की गयी है। उक्त अर्हक तिथियों को या उससे पूर्व यदि कोई मतदाता 18 वर्ष की आयु पूर्ण करता है तो अपना नाम मतदाता सूची में शामिल कराते हुए फार्म-6बी प्रारूप पर स्वैच्छिक रूप से आधार नम्बर दर्ज करा सकता है।उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने कार्यक्रम के सफल शुभारम्भ पर सभी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का सफल संचालन जिला समन्वयक पंचायती राज विभाग प्रदीप कुमार त्रिपाठी द्वारा किया गया। इस अवसर पर  हीरालाल इण्टर कॉलेज के प्रभारी प्रधानाचार्य इन्द्रेशधर दूबे, तहसीलदार खलीलाबाद शेख आलम, नायब तहसीलदार खलीलाबाद, खंड विकास अधिकारी खलीलाबाद, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित बीएलओ एवं अन्य सम्बंधित अधिकारी/कर्मचारी तथा भारी संख्या में पुरूष एवं महिला मतदाता तथा सम्भ्रान्त नागरिक उपस्थित रहे। 


No comments