मानवता की हत्या किये जाने के विरोध में दस दिवसीय साइकिल यात्रा करने वालों का स्वागत - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

मानवता की हत्या किये जाने के विरोध में दस दिवसीय साइकिल यात्रा करने वालों का स्वागत

 


कानपुर, देश ही नहीं पूरी दुनिया में आग लगी हुई है कही साम्प्रदायिकता कहीं मस्लवादी, कही जात पात, कहीं प्रान्त वादी से मानवता की हत्या हो रही है जिससे मन का सर शर्म से झुक जाता है ऐसे में ईष्या, विद्वेष व नफरत के माहौल में प्यार मोहब्बत, मानवता, सामाजिक सद्भ राष्ट्रीय सद्भाव एवं विश्व शान्ति के लिए 16 जुलाई 2022 को कानपुर नगर के आई0आई0टी0 गेट से 10 दिवसीय की शान्ती यात्रा दिल्ली पहुंचकर दूतावास यूक्रेन-रूस के दूतावास को ज्ञापन देकर अपनी भावना व्यक्त की। ज्ञापन देने के बाद कानपुर वापस आने पर साइकिल यात्रियों में मुख्य रूप से के०एम० भाई, अंकित शर्मा, अजीत कुमार, मोनू सिंह, अरविन्द कुमार का माला पहनाकर व प्रशस्ति पत्र देकर स्वागत सन्त रविदास आश्रम में किया।नागरिक रक्षक समिति द्वारा आयोजित स्थित सन्त रविदास आश्रम ईदगाह रोड में यात्रियों का स्वागत समारोह का आयोजन हुआ जिसकी अध्यक्षता कुलदीप सक्सेना संचालन राजकुमार अग्निहोत्री ने किया, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अशोक कुमार, सुरेश गुप्ता, शाकिर अली उस्मानी, इसलाम खां आजाद, राकेश बाजपेयी, प्रदीप यादव, मो0 नाजिर, देव कुमार, प्रोफेसर वी०एन० पाल, कैलाश राजभर, मीना जी, मोनू निषाद, नरेन्द्र दीक्षित, भुट्टू, रिंकू, महावीर आदि लोग प्रमुख रूप से मौजूद थे और लोगो ने अपने विचारों में देश और दुनियाँ में मानवता पर हो रहे अत्याचारों, नरसंगहारों पर अपनी आवाज को बुलन्द किया और गौतम बुद्ध, महावीर, प्रभू ईशामसीह, सन्त कबीर दास के विचारों पर चल करके भारत की एकता, अखण्डता, मानवता की रक्षा का संकल्प लिया।


No comments