ग्राम प्रधान की मनमानी जिम्मेदार है मौन,कैसे होगा विकास, खड़ंजा लगे सड़क से पुराने ईट को उखाडकर बनाया जा रहा है दिव्यांग जनों के लिए शौचालय, - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

ग्राम प्रधान की मनमानी जिम्मेदार है मौन,कैसे होगा विकास, खड़ंजा लगे सड़क से पुराने ईट को उखाडकर बनाया जा रहा है दिव्यांग जनों के लिए शौचालय,

 


रिपोर्ट के के मिश्रा

संत कबीर नगर  खलीलाबाद विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत दरुआ जब्ती माफी के पीछे पोखरे के किनारे में पूर्व प्रधान द्वारा सार्वजनिक खड़ंजा लगाया गया था, उक्तलगाए गए सड़क से खड़ंजा  को उखाड़ कर पुनः प्राथमिक विद्यालय ग्राम पंचायत दरूआजपती माफी में दिव्यांग जनों के लिए पुरानी ईट से शौचालय निर्माण कराया जा रहा है,सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार खलीलाबाद विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत दरूआजपती माफी में ग्राम पंचायत अधिकारी के मिलीभगत के साथ-साथ पूर्व में निर्मित खड़ंजा सड़क को उसके ईट को उखाड़ कर दिव्यांग जनों के लिए शौचालय निर्माण कराया जा रहा है कैसे होगा ग्राम पंचायत का विकास ,जब जिम्मेदार हो जाए  मौन , तो स्वाभाविक है रखवाला अपनी मनमानी तौर तरीके से येन केन प्रकारेण अपने लाभ हित को देखते हुए कार्य करेगा, जो प्रजातांत्रिक व्यवस्था में बने हुए पंचायती राज के नियम को भी खुली चुनौती दे रहा है क्या यही पंचायती राज व्यवस्था है के जिम्मेदार मौन हो जाएं अपने लाभ हित के लिए रखवाला जैसे चाहे वैसे मनमाने तौर पर लूटपाट करता रहे, स्थानीय ग्रामीणों का मानना है कि यदि विकास विभाग के अधिकारी इसकी समय रहते जांच नहीं कराते हैं तो उक्त प्रधान ग्राम पंचायत का तो विकास नहीं करेगा परंतु संबंधित विभागीय अधिकारी व अपनी जेब में अवश्य भरेगा,

No comments