किंग जार्ज इण्टर कॉलेज के छात्र-छात्राओं को सर्वाधिक अंक लाने पर प्रधानाचार्य ने किया सम्मानित - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

किंग जार्ज इण्टर कॉलेज के छात्र-छात्राओं को सर्वाधिक अंक लाने पर प्रधानाचार्य ने किया सम्मानित

 


बाराबंकी, उत्तर प्रदेश शहर के कमरियाबाग स्थित किंग जार्ज इण्टर  कॉलेज के छात्र- छात्राओं के चेहरे रिजल्ट देखकर खिल उठे | जिल में आईसीएसई और आईएससी के पांच स्कूल हैं इनमे से राजकमल रोड पर स्थित किंग जार्ज इण्टर कोलज के छात्र- छात्राओं ने बेहतर रिजल्ट दिया और इसके साथ ही साथ छात्रों में खुशी का माहौल देखा गया। छात्रों के साथ उनके अभिभावकों में भी खुशी देखी गई। छात्र व छात्राओं ने एक-दूसरे को बेहतर रिजल्ट के लिए शुभकामनाएं दी। प्रथम स्थान पर आने वाले क्षितिज गुप्ता ने 90.4% अंक हासिल करके स्कूल का नाम बाराबंकी जिले में रोशन किया जो कि कॉलेज की प्रधानाचार्या रूमा तिवारी को अपना आदर्श मानते हैं। इसके साथ ही साथ प्रासुक जैन 90% अंक हासिल करके द्वितीय पद पर रहे। फरेहा अखतर 88.6% अंक हासिल करके जिले में तीसरे पर रही। इंशा शकील ने 85% और जय गुप्त 85.4% अंक हासिल करके किंग जॉर्ज  इण्टर कॉलेज की प्रधानाचार्या का मनमोह लिया। वही कॉलेज प्रधानाचार्य  ने कहा कि हमारे कालेज के छात्र-छात्राओं और शिक्षकों की मेहनत और लगन की वजह से आज हमारे कॉलेज का नाम पूरे जनपद में रोशन हुआ है। इस मौके पर प्रधानाचार्य रूमा तिवारी व शिक्षकों ने छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामनाएं की और माला पहनाकर छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया। इस अवसर पर  समस्त कॉलेज स्टाफ मौजूद रहे।

No comments