सी ओ पी प्राप्त कर अधिवक्ता परिवार में सम्मिलित हुए नवागंतुक अधिवक्ताओं का हुआ अभिनंदन
कानपुर,अधिवक्ता कल्याण संघर्ष समिति द्वारा सी ओ पी प्राप्त कर अधिवक्ता परिवार में सम्मिलित हुए नवागंतुक अधिवक्ताओं का बार एसोसिएशन हाल में किया गया अभिनन्दन
समारोह में सर्वप्रथम नरेश चंद्र त्रिपाठी अध्यक्ष कानपुर बार एसोसिएशन ने नवागंतुको अधिवक्ताओं को माला पहनाते हुए अभिनन्दन किया । कार्यक्रम संयोजक पं रवीन्द्र शर्मा ने कहा कि बिना सी ओ पी नंबर के कोई भी अधिवक्ता न तो वकालत कर सकता हूं और न ही संस्थाओं में चुनाव लड़ सकता है और मतदान भी नहीं कर सकता है।उपस्थित सभी को धन्यवाद देते हुए बताया कि समारोह का उद्देश्य नवागंतुक अधिवक्ताओं को अधिवक्ता वृत्ति में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना है सम्मानित किए जाने वाले नवागंतुक अधिवक्ताओ में नैना दीक्षित आशुतोष श्रीवास्तव आशुतोष मिश्रा अविनाश साहू अलका श्रीवास्तव सुमित शर्मा अनिल निषाद अमित कुमार पाल चंदा कुशवाहा गोपाल शाह आदि रहे। कार्यक्रम में प्रमुख वरिष्ठ अधिवक्ता भानु प्रताप द्विवेदी हरी शुक्ला जागेन्द्र अवस्थी दोनों संयुक्त मंत्री बार एसोसिएशन गायत्री मिश्रा शुशील वर्मा अश्वनी आनंद अखिलेश कुमार आनन्द गौतम सर्वेश त्रिपाठी विजय सागर मो कादिर खा संजीव कपूर तौहीद आलम मोहित शुक्ला अंकुर गोयल इंद्रेश मिश्रा प्रियम जोशी अंकुर शुक्लाआदि रहे।
Post a Comment