देश के प्रधानमंत्री व प्रदेश के पुरानी पेंशन बहाली सहित कई माँगों का ज्ञापन परिषद ने सौंपा-राजा भरत अवस्थी - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

देश के प्रधानमंत्री व प्रदेश के पुरानी पेंशन बहाली सहित कई माँगों का ज्ञापन परिषद ने सौंपा-राजा भरत अवस्थी

 


कानपुर,  राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला अध्यक्ष राजा भरत अवस्थी के नेतृत्व में देश के प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री  आदित्यनाथ योगी के नाम से सम्बोधित एक-एक ज्ञापन अपर नगर मजिस्ट्रेट षष्ठम  वान्या सिंह को राज्य कर भवन लखनपुर में सौंपा।ज्ञापन में सरकारी कर्मचारी/शिक्षकों को पुरानी पेंशन बहाली, बीमा कवरेज एक करोड़ रुपये किए जाने, कैशलेश इलाज के क्रियान्वयन, कोरोना महामारी में रोके गए सीसीए, डीए व अन्य भत्ते पुनः बहाल करने, जनवरी 2022से 3प्रतिशत बढ़ाए गए महँगाई भत्ता को प्रदेश सरकार द्वारा जारी करने, नई भर्तियाँ करने, वेतन विसंगतियाँ दूर करने, फील्ड कर्मियों को मोटर साइकिल भत्ता दिए जाने, 50 वर्ष के अधिक उम्र के कर्मचारियों की स्क्रीनिंग आदेश वापस लेने आदि समस्याओं को प्रमुखता से रखा गया। अपर नगर मजिस्ट्रेट षष्ठम ने परिषद के पदाधिकारियों को आश्वस्त किया कि ज्ञापनों को प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री जी को प्रेषित कर दिया जाएगा। ज्ञापन सौंपने में ए एन द्विवेदी, राम जी श्रीवास्तव, रणधीर सिंह, कोमल सिंह, जितेन्द्र केसरवानी, मनीष शर्मा, अरशद हलीम, दीपक चंदेल, अविनाश दीक्षित, परवेज आलम, अविनाश कुमार ,प्रमोद पटेल, सचिन द्विवेदी, ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव, पवन प्रकाश पाण्डेय, मनोज झा, पारस नाथ, सुरेश चंद्र, विजय शर्मा, अब्दुल लईक खाँ, जय प्रकाश शुक्ला, अनुज शुक्ला, जगदीश, सरोज आदि प्रमुख रूप से रहे।


No comments