साइबर हैकर्स का नया कारनामा ,कुरियर वाला बनकर साइबर हैकर्स ने हड़पा कोचिंग टीचर का पैसा - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

साइबर हैकर्स का नया कारनामा ,कुरियर वाला बनकर साइबर हैकर्स ने हड़पा कोचिंग टीचर का पैसा

 चार दिन बाद भी नही लगा सुराग क्राइम ब्रांच खाली हाथ 



कानपुर। प्राइवेट कोचिंग टीचर निशांत शर्मा निवासी चुन्नीगंज के पास विगत 11 जुलाई को एक कॉल आया जिसका मोबाइल नम्बर 7318818764 था सामने वाले व्यक्ति ने निशांत शर्मा को बताया के उनका कुरियर आया है उसने कहा कि आपके पास दो बार हमारा  व्यक्ति आया ,लेकिन पता ठीक न होने के कारण वापस हो गया।अब आपका पैकेट वापस जा रहा है । इसपर निशांत शर्मा ने कहा कि वो बता दें कि कहाँ से पैकेट लेना है वे आ जाएंगे । तब फोन करने वाले व्यक्ति ने कहा कि आप 5 रु एक नंबर पर पेटीएम कर दीजिए ,जिसके बाद आपको लिंक आएगा उसे आप बता दीजियेगा तो आपका पैकेट आप जहां बताएंगे वहां आज ही पहुंच जाएगा । निशांत शर्मा ने ऐसा ही किया । लिंक खोलते ही उनके अकॉउंट में पड़े 39400 रु उनके खाते से पार हो गए । निशांत ने सबसे पहले फोन करके साइबर सुरक्षा सेल के नंबर पर सूचना दी उसके बाद बैंक मैनेजर को भी प्रार्थना पत्र देकर अपने साथ हुए फर्ज़ीवाड़े की सूचना दी ।क्राइम ब्रांच में मुकदमा दर्ज होने के चार दिन बाद भी हैकर्स का कोई सुराग पता नहीं लगा है , जिससे साइबर क्राइम ब्रांच की विश्वसनीयता पर निशांत को भी संदेह होने लगा है। निशांत ने कहा कि उसे कानून व्यवस्था पर भरोसा है परंतु चार दिन बाद भी ठगों का पता न चल पाना दुःखद है । निशांत एक प्राइवेट कोचिंग में ट्यूटर हैं इसलिए उनके लिए साढ़े उनतालीस हज़ार रुपये की रकम भी बहुत बड़ी है । निशांत ने कहा कि यदि उनके साथ हुए फर्ज़ीवाड़े की परतें न खुलीं तो मा0 मुख्यमंत्री के दरबार में भी जाएंगे ।


No comments