आत्मदाह की घोषणा करने वाले सीजनल अमीन संघ के प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार गिरफ्तार
लखनऊ। राजस्व संग्रह सीजनल अमीन कर्मचारी वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार को पुलिस ने छेदीलाल धर्मशाला अमीनाबाद लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया| प्रदेश भर के सीजनल अमीनो व अनुसेवकों ने गिरफ्तारी की निन्दा किया|
वीरेन्द्र कुमार ने सीजनल संग्रह अमीनों व अनुसेवकों का समायोजन व आयु सीमा शिथिलता न होने के विरोध में मुख्यमंत्री के आवास पर आत्मदाह की चेतावनी दी थी| उन्होंने मांग पत्र में संग्रह अमीन व संग्रह अनुसेवको के प्रदेश स्तर पर सभी रिक्त पदों पर सीजनल संग्रह अमीनों व सीजनल संग्रह अनुसेवकों का समायोजन करने, सीजनल संग्रह अमीनों व सीजनल संग्रह अनुसेवकों की आयु सीमा शिथिलता जिलाधिकारी या प्रमुख सचिव राजस्व के स्तर से दी जाय| यदि सम्भव न हो तो प्रदेश के सभी जिलों से आयु सीमा शिथिलता का प्रस्ताव मगा कर एक साथ आयु सीमा शिथिलता देने, जिन जनपदों में सीजनल सेवा नहीं चल रही है उन जनपदों में सीजनल सेवा चालू करवाने, सीजनल सेवा के दौरान आकस्मिक निधन पर सीजनल संग्रह अमीन व सीजनल संग्रह अनुसेवक के परिवार के आश्रितों को मृतक आश्रित के रूप में नौकरी देने की मांग किया था
Post a Comment