अपराध मुक्त सामाजिक चिकित्सा समिति के संयुक्त तत्वावधान में "स्पंदन" कार्यक्रम का आयोजन - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

अपराध मुक्त सामाजिक चिकित्सा समिति के संयुक्त तत्वावधान में "स्पंदन" कार्यक्रम का आयोजन

 


दीनदयाल शोध केन्द्र, छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय एवं अपराध मुक्त सामाजिक चिकित्सा समिति के संयुक्त तत्वावधान में "स्पंदन" कार्यक्रम का आयोजन दीनदयाल सभागार में किया गया । कार्यक्रम का प्रारम्भ करते हुये संचालिका डॉ० रितु बाजपेई ने ग्रहों एवं नक्षत्रों के माध्यम से हृदय रोग निदान के बारे में बताया। रामचरित मानस का प्रसंग सुनाते हुये कहा कि युद्ध के समय भगवान राम रावण के हृदय में बाण इसलिये नहीं मार रहे क्योंकि राम के हृदय में सीता जी का वास है, और सीता जी के हृदय में भगवान राम का वास है और भगवान राम के हृदय में सम्पूर्ण सृष्टि है।प्रतिकुलपति प्रो० सुधीर कुमार अवस्थी ने दिल टूटने, जुड़ने और बैठने को बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि भविष्य में भी आयोजित किये जाते रहेंगे। कवि मुकेश श्रीवास्तव ने कवि, शिक्षक और विश्वविद्यालय की संवेदनशीलता एवं हृदय रक्षा में योगदान की चर्चा की।मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुये हृदय संस्थान के प्रो० (डा०) राकेश कुमार वर्मा ने हार्ट अटैक, हार्ट ब्लाक एण्ड हार्ट फेल्योर के कारण, लक्षण एवं निदान पर विस्तार से चर्चा की। इस अवसर पर अपराध मुक्त सामाजिक चिकित्सा समिति के चेयरमैन आशुतोष बाजपेई ने भी हृदय रोग निवारण की विस्तार से चर्चा की।कार्यक्रम का संचालन डॉ० रितू बाजपेई ने किया। इस अवसर पर प्रो० संजय स्वर्णकार, डॉ० दिवाकर अवस्थी, डॉ० पंकज, डॉ० शशीकान्त त्रिपाठी, योगेश बाजपेयी, डॉ० पूजा सिंह, डॉ० पी० एन० त्रिवेदी, डॉ० प्रशान्त मिश्र, आशीष वर्मा, मनीष चौबे, डॉ० ओमशंकर गुप्ता, डॉ० योगेन्द्र पाण्डेय, डॉ० ममता तिवारी एवं डॉ० अनुराधा कालानी आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम की संयोजन व्यवस्था का का कार्य शोध अधिकारी डॉ० मनीष द्विवेदी द्वारा किया गया। अंत में विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी डा० विशाल शर्मा द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।


No comments