खाद्य सामग्री व अनाज पर जीएसटी लगाने का फैसला वापस ले मोदी सरकार :अभिमन्यु गुप्ता - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

खाद्य सामग्री व अनाज पर जीएसटी लगाने का फैसला वापस ले मोदी सरकार :अभिमन्यु गुप्ता

 


कानपुर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कानपुर एयरपोर्ट मार्ग द्वारा बुंदेलखंड दौरे को देखते हुए कानपुर पुलिस ने रात से ही सपा नेता व उत्तर प्रदेश प्रांतीय व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता को उनके कैंट स्थित निवास पर नजरबंद कर लिया।15 जुलाई की रात ही अभिमन्यु गुप्ता के निवास पर थाना छावनी की टीम पहुंची और इनको नजरबंदी की जानकारी दी।सपा के व्यापारी नेता अभिमन्यु गुप्ता अनाज व खाद्य सामग्री पर जीएसटी लगाने व राष्ट्रीय ध्वज संहिता में संशोधन का लगातार विरोध कर रहे हैं।उनके लगातार विरोध प्रदर्शन की वजह से कानपुर पुलिस ने प्रधानमंत्री मोदी के कानपुर एयरपोर्ट के दौरे के वक्त अनाज पर जीएसटी लगाने और राष्ट्रीय ध्वज संशोधन के मामले में प्रदर्शन की आंशका से उनको नजरबंद कर दिया।जबकि अभिमन्यु गुप्ता ने किसी तरह के विरोध प्रदर्शन की घोषणा नहीं की थी।कानपुर पुलिस ने अभिमन्यु गुप्ता से पूछा की वे लिखित में कोई मांग प्रधानमंत्री तक पहुंचवाना चाहते हैं तो उसके जवाब में अभिमन्यु गुप्ता ने खाद्य सामग्री व अनाज पर जीएसटी लगाने व राष्ट्रीय ध्वज में संशोधन करके चीन जैसे दुश्मन देश को ध्वज बनाने की अप्रत्यक्ष अनुमति देने के विरोध में ज्ञापन कानपुर पुलिस को सौंपा।अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की उन पर नजरबंदी की कार्यवाही लोकतंत्र की हत्या है। वे लगातार आवाज उठा रहे हैं इसलिए उन पर कार्यवाही हुई।अभिमन्यु ने कहा की प्रधानमंत्री को अनाज व खाद्य सामग्री पर जीएसटी लगाने व राष्ट्रीय ध्वज संहिता में संशोधन कर चीन को ध्वज बनाने के आदेश को वापस लेना ही चाहिए क्योंकि पूरा देश इन दोनों निर्णयों के विरोध में है।अभिमन्यु ने कहा की मोदी जी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार में रिकॉर्ड तोड़ महंगाई बढ़ी है और व्यापारी सबसे ज्यादा परेशान व बर्बाद हुए हैं।कोई सुनवाई नहीं है कोई इंसाफ नहीं है।अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की मांगें पूरी न होने तक लगातार संघर्ष जारी रहेगा।

No comments