नगर पालिका अध्यक्ष किताबुन्निसा प्रतिनिध शाबान अली द्वारा आगामी ने ईद उल अजहा पर्व के दृष्टिगत एक बैठक कर साफ सफाई व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रखने का हेतु सम्बंधित को किया निर्देशित - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

नगर पालिका अध्यक्ष किताबुन्निसा प्रतिनिध शाबान अली द्वारा आगामी ने ईद उल अजहा पर्व के दृष्टिगत एक बैठक कर साफ सफाई व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रखने का हेतु सम्बंधित को किया निर्देशित


 बलरामपुर पालिका अध्यक्ष किताबुन्निसा प्रतिनिधि शाबान अली द्वारा ईद-उल-अजहा बकरीद पर्व पर नगर की साफ- सफाई,कूड़ा निस्तारण जलापूर्ति पथ प्रकाश निर्माण आदि व्यवस्था विशेष रुप से कराए जाने हेतु पालिका कार्यालय में संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ मीटिंग की गई मीटिंग में संबंधित को निम्नलिखित निर्देश दिया गया।ईदुज्जुहा पर्व से पूर्व सभी धार्मिक स्थान तथा सभी कब्रिस्तान मार्गों के आस पास साफ सफाई कराए जाने के निर्देश दिए तथा पर्व के दिन नगर की सभी मस्जिदों ईदगाहों एवं कब्रिस्तान मार्गों के आस पास विशेष साफ सफाई कराने जाने के निर्देश दिए।पर्व के दिन नगर की सभी मस्जिदों एवं कब्रिस्तान के आसपास विशेष साफ सफाई करा कर चूने का छिड़काव कराने के निर्देश दिए।ईद उल अजहा का पर्व नगर में 3 दिन तक मनाया जाता है तीनों दिन मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था चुस्त दुरुस्त कराने का निर्देश दिया।ईद उल अजहा पर्व के दिनों में प्रातः 4:00 बजे से जलापूर्ति सुनिश्चित कराए जाने विद्युत ना रहने पर ओवरहेड टैंक को मोबाइल जनरेटर से जल आपूर्ति कराई जाएगी जिससे ईद उल अजहा पर्व पर उसे किसी को कोई असुविधा ना हो।नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा ईदुल अजहा पर्व में नमाजियों के लिए नौशहरा ईदगाह बीवी बांदी साहिबा ईदगाह,अंधियारी बाग कब्रिस्तान अंधियारी बाग पुराने ट्यूबवेल के पास बलुहा में प्याऊ स्टाल तथा ईद गाहों के पास वजू बनाने के लिए पानी के टैंकर एवं कई टोंटी वाला स्टैंड पोस्ट लगाने के निर्देश दिए गए जिससे कि नमाजियों को वजू बनाने में कोई असुविधा ना हो।पर्व पर सभी धार्मिक स्थानों तथा कब्रिस्तान मार्गों के पास लगी पथ प्रकाश की लाइट यदि कहीं खराब है तो तत्काल उसे ठीक करा कर प्रकाशित कराए जाने के निर्देश दिए।विद्युत ना रहने पर 10 जुलाई से 12 जुलाई तक सायंकाल जनरेटर के माध्यम से मुख्य मार्गों की प्रकाश व्यवस्था संचालित कराएं जाने के निर्देश दिए गए।मस्जिद,ईदगाह,कब्रिस्तान एंव धार्मिक स्थानों के आस पास रोड क्रास का ढक्कन यदि कहीं टूटा है तो उसे तत्काल नया ढक्कन रखवाने हेतु सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।इस अवसर पर अध्यक्ष प्रतिनिध शाबान अली,राकेश कुमार जायसवाल अधिशासी अधिकारी आरके पूरी सहायक अभियंता,भरत सिंह वर्मा जेई, बहोरन सिंह,शैलेन्द्र कुमार सफाई निरीक्षक,राजेश सक्सेना,सुरेश गुप्ता,ब्रजेश पाल,अनिल कुमार ,तारा चंद आदि कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

No comments