डीएम की अध्यक्षता में जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक हुई आयेाजित - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

डीएम की अध्यक्षता में जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक हुई आयेाजित


 संत कबीर नगर  जिलाधिकारी दिव्या मित्तल की अध्यक्षता में जनपद में आगामी 05, 06 एवं 07 जुलाई 2022 को वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम को सफल बनाने के दृष्टिगत सभी सम्बंधित विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति में जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी विभागाध्यक्षों को लक्ष्य के अनुरूप वृक्षारोपण हेतु गढ्ढों की खुदाई एवं वन विभाग से पौधे की उठान प्रत्येक दशा में दिनांक 03 जुलाई 2022 तक सुनिश्चित करने तथा लक्ष्य के अनुरूप वृक्षारोपण हेतु सभी आवश्यक तैयारियों को पूर्ण कर लेने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने सभी सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वृक्षारोपण कार्यक्रम में किसी भी प्रकार की लापरवाही करने अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। 

उल्लेखनीय है कि जनपद में कुल 2805358 पौधो को रोपित किये जाने का लक्ष्य है। जिसमें लगभग 11 लाख पौधे वन विभाग द्वारा रोपित किये जाने का लक्ष्य है एवं शेष पौधो को विभिन्न विभागों जैसे ग्राम विकास, राजस्व, पंचायती, आवास विकास, औद्योगिक विकास, नगर विकास, लोक निर्माण विभाग, कृषि, पशुपालन, सहकारिता, उद्योग, विद्युत, माध्यमिक शिक्षा, प्राविधिक शिक्षा, श्रम परिवहन, उद्यान सहित अन्य विभागो को वृक्षारोपण का लक्ष्य दिया गया है। जिलाधिकारी ने समस्त विभागाध्यक्षों को निर्देशित करते हुए कहा कि दिनांक 05 जुलाई 2022 को जनपद में 25 लाख वृक्षारोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, शेष पौध रोपण 06 एवं 07 जुलाई 2022 को किया जाएगा। उन्होंने समस्त विभागीय अधिकारियों को पौध रोपण के पश्चात अनिवार्य रूप से उसकी जीओ टैगिंग कराने के भी निर्देश दिये। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अतुल मिश्र, अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह, प्रभागीय बनाधिकारी डा0 टी रंगाराजू, जिला विकास अधिकारी सुदामा प्रसाद, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी नागेन्द्र सिंह, तहसीलदार सदर आलम शेख, जिला पंचायत राज अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद, प्रधानाचार्य राजकीय महिला डिग्री कॉलेज डी0पी0 शाही, जिला कृषि  अधिकारी पी0सी0 विश्वकर्मा, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज, सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहें। 


No comments