अटेवा पुरानी पेंशन बहाली आन्दोलन को करेगा तेज-सुनील बाजपेयी - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

अटेवा पुरानी पेंशन बहाली आन्दोलन को करेगा तेज-सुनील बाजपेयी

 


कानपुर, अटेवा कानपुर की गीता नगर में पुरानी पेंशन बहाली को लेकर एक बैठक का आयोजन हुआ। जिसमें भारी संख्या में पेंशन विहीन साथियों ने सहभागिता की।सभी साथियों को अटेवा जिला अध्यक्ष नीरज तिवारी के द्वारा आगामी कार्यक्रमों की विस्तृत रूप से जानकारी दी गई और 15 जुलाई से शुरू हो चुके सदस्यता अभियान के बारे में बताया गया। प्रदेश संयुक्त मंत्री अखिलेश यादव ने लखनऊ अटेवा कार्यालय के संबंध में सभी साथियों को अवगत कराया। मण्डलीय मंत्री यतीन्द्र शर्मा ने सभी साथियों से सक्रिय रूप से अटेवा का साथ देने की अपील की। जिला महामंत्री सुनील बाजपेयी ने बताया आज अटेवा के संघर्ष का ही असर है तीन -तीन राज्यों राजस्थान, छत्तीसगढ़, झारखंड में पुरानी पेंशन बहाल हो चुकी है। अब जब रिजल्ट मिलने लगे हैं तो आपको घरों में आराम नहीं बल्कि अटेवा के साथ सड़क पर संघर्ष करना होगा।अब हम लोगों को और ज्यादा एकजुट होना होगा।अन्त में मीटिंग में उपस्थित सभी साथियों का आभार व्यक्त करते हुए मीटिंग का समापन किया गया। 

आज की मीटिंग में मातृ शक्ति के रूप में  विनय कुशवाहा, प्रदीप सिंह, विकास सक्सेना आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।


No comments