डब्ल्यूएचओ की टीम ने पहुंचकर नियमित टीकाकरण की समीक्षा बैठक की - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

डब्ल्यूएचओ की टीम ने पहुंचकर नियमित टीकाकरण की समीक्षा बैठक की


 रिपोर्ट- मुहम्मद परवेज अख्तर

सेमरियावां (संतकबीरनगर) सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सेमरियावां डब्ल्यूएचओ की टीम ने पहुंचकर नियमित टीकाकरण की समीक्षा बैठक की साथ ही आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। 

  सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सेमरियावां में मंगलवार को डब्ल्यूएचओ सीनियर रिजनल टीम लीडर डा. डी. गोस्वामी ने एएनएम के साथ नियमित टीकाकरण की समीक्षा बैठक की। 

इस दौरान उन्होंने कहा कि नियमित टीकाकरण ही स्वास्थ्य का आधार है। नियमित टीकाकरण के लिए लोगों को जागरूक कर इसे शत प्रतिशत सफल बनाने का प्रयास किया जाय। 

उन्होंने कहा कि टीकाकरण की नियमित रूप से रिपोर्टिंग हो ताकि कितने बच्चे आच्छादित नहीं हो सके हैं इसकी जानकारी मिल सके। 

इस दौरान अधीक्षक डा श्वेतांक सिंह, फील्ड मानीटर संजय गुप्ता, ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक राजेश कुमार पाण्डेय, टीकाकरण अधिकारी मुहम्मद कौसर खान, बीएमसी श्याम सिंह, बीसीपीएम नन्दिनी राय, अब्दुल कलाम, राजकुमार चौधरी, इन्द्रमति, संगीता, किरनपरी, रामकुमार, अर्चना गौतम, शीला चौधरी, सुमन आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।

No comments