पर्यावरण की रक्षा, प्रदूषण की रोकथाम तथा जनपद को हरियालीयुक्त बनाने के लिए आप सब अधिक से अधिक वृक्षारोपण करें-मा0 मंत्री विजयालक्ष्मी गौतम - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

पर्यावरण की रक्षा, प्रदूषण की रोकथाम तथा जनपद को हरियालीयुक्त बनाने के लिए आप सब अधिक से अधिक वृक्षारोपण करें-मा0 मंत्री विजयालक्ष्मी गौतम

 


संत कबीर नगर  उ0प्र0 सरकार द्वारा चलाये जा रहे महत्वाकांक्षी वृहद पौध रोपण जन आन्दोलन कार्यक्रम का आज पूरे प्रदेश में मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी के मार्ग दर्शन पर प्रदेश के समस्त जनपदों में शुभारम्भ किया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य 05 जुलाई 2022 से 15 अगस्त 2022 तक पूरे प्रदेश में 35 करोड़ पौधो को रोपित करने का लक्ष्य हासिल करना है। 

इसी क्रम में आज जनपद में पौधरोपण जन आन्दोलन कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि मा0 राज्यमंत्री, ग्राम्य विकास एवं समग्र ग्राम्य विकास श्रीमती विजयलक्ष्मी गौतम एवं विशिष्ट अतिथि मण्डलायुक्त बस्ती मण्डल, बस्ती/नोडल अधिकारी गोविन्द राजू एन0एस0 ने खलीलाबाद तहसील के विकास खण्ड बघौली अन्तर्गत ग्राम पेड़ारी में वन विभाग के भूमि पर पौध रोपण किया गया। मा0 मंत्री जी द्वारा पीपल का वृक्ष एवं मण्डलायुक्त द्वारा पाकड़ का वृक्ष रोपित किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी दिव्या मित्तल द्वारा पाकड़, पुलिस अधीक्षक सोनम कुमार द्वारा जामुन, अपर जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह द्वारा शीशम, मुख्य विकास अधिकारी अतुल मिश्र द्वारा जामुन तथा प्रभागिय वनाधिकारी डा0 टी रंगाराजू द्वारा आम का वृक्ष रोपित किया गया। 

मा0 मंत्री द्वारा बताया गया कि वन विभाग द्वारा पेड़ारी वन भूमि पर आज 05 हेक्टेयर में कुल 5500 पौधो को रोपित किया गया। इसी क्रम में जनपद में विभिन्न विभागों द्वारा कुल 20 लाख पौध रोपण किया गया। 

उन्होंने पौध रोपण जन आन्दोलन अभियान का शुभारम्भ करते हुए मा0 राज्यमंत्री जी ने अपने सम्बोधन में कहा कि देश में स्वच्छ एवं स्वस्थ्य पर्यावरण के निर्माण की दिशा में मा0 प्रधानमंत्री जी का मार्ग दर्शन एवं प्रेरणा तथा मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में आज पूरे प्रदेश में यह पौध रोपण जन आन्दोलन कार्यक्रम चलाया जा रहा है जो आगामी 15 अगस्त 2022 तक चलेगा। उन्होंने मा0 प्रधानमंत्री जी एवं मा0 मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में आर्थिक सामाजिक विकास के साथ-साथ पर्यावरण के विकास के पवित्र सोच की सराहना करते हुए इस अभियान का मुख्य उद्देश्य जीवन में वृक्षो का महत्व बताने के साथ-साथ हमारे जीवन में वृक्षो की उपयोगिता के संबंध में आम जनमानस को जागरूक भी करना है। उन्होंने कहा कि आधुनिक जीवन शैली एवं रसायनिक दवाओं आदि के प्रयोग से हमारा पेयजल, खाद्य पदार्थ एवं हमारे आस-पास का वातावरण दूषित होता है जिससे बचने का सबसे अच्छा तरीका यही है कि अपने स्तर पर अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने के साथ-साथ जनपदवासियों/किसानो को वृक्षारोपण के प्रति प्रेरित एवं जागरूक किया जाए। उन्होंने औषधि पौधो को भी लगाये जाने एवं जनसामान्य को इसकी उपयोगिता से परिचित भी कराया।मा0 मंत्री जी ने जनपद में शासन की मंशा एवं लक्ष्य अनुरूप पौध रोपण अभियान की सफलता एवं क्रियाशीलता पर जनपद प्रशासन को धन्यवाद देते हुए कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुचाने का कार्य पूरे संवेदनशीलता के साथ किया जाए और कोई भी गरीब लाचार या पात्र व्यक्ति योजना के लाभ से वंचित न रहे, निर्माण कार्यो एवं योजनाओं के आच्छादन में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। प्रभागीय वनाधिकारी द्वारा वृहद वृक्षारोपण अभियान के शुभारम्भ अवसर पर मुख्य अतिथि/मा0 मंत्री जी, विशिष्ट अतिथि मण्डलायुक्त, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, अपर जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी सहित सभी उपस्थित अधिकारीगण एवं जनसामान्य को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार व्यक्त किया गया । इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर अजय कुमार त्रिपाठी, जिला विकास अधिकारी सुदामा प्रसाद, खण्ड विकास अधिकारी खलीलाबाद, खण्ड विकास अधिकारी बघौली, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित सम्बंधित अधिकारी एवं वन विभाग के अधिकारी/कर्मचारी एवं भारी संख्या में सम्मानित नागरिक आदि उपस्थित रहें। 



No comments