हर्रैया सतघरवा विकास खंड के आनंदपुरवा गांव के ग्रामीण गांव तथा मार्ग कटान को लेकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन कर रहे हैं धरना प्रदर्शन की अध्यक्षता कर रहे युवा समाज सेवीअनुपम मिश्रा - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

हर्रैया सतघरवा विकास खंड के आनंदपुरवा गांव के ग्रामीण गांव तथा मार्ग कटान को लेकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन कर रहे हैं धरना प्रदर्शन की अध्यक्षता कर रहे युवा समाज सेवीअनुपम मिश्रा

 


बलरामपुर हर्रैया सतघरवा विकास खंड के आनंदपुरवा गांव के ग्रामीण गांव तथा मार्ग कटान को लेकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन कर रहे हैं धरना प्रदर्शन की अध्यक्षता कर रहे युवा समाज सेवीअनुपम मिश्रा

 ने बताया कि अब तक जमधरा पहाड़ी नाला से करीब 30 एकड़ कृषि योग्य भूमि कटकर नाले में समाहित हो गया इसके साथ ही गौरीपुरवा गांव नाले में बह गया करीब 1 वर्ष पूर्व कटान रोकने के लिए कुछ कार्य किया गया था परंतु धारा नहीं मोड़ा गया जिसके कारण कटान नहीं रोक पाए जिसका आलम रहा है कि आनंद पुरवा गांव को जोड़ने वाला पीडब्ल्यूडी सड़क  मार्ग कटान की जद में आ गया है एक ही बरसात मे वह भी कटकर नाले में विलीन हो जाएगा, उस समय ऐसी स्थिति आ जाएगी कि लोगों को बाहर जाना मुश्किल हो जाएगा। ग्रामीणों ने बताया कि विधानसभा चुनाव में हम लोगों ने चुनाव बहिष्कार भी किया था उस समय जनप्रतिनिधियों द्वारा आश्वासन दिया गया था कि समय रहते कटान रोकने के लिए प्रयास किया जाएगा परंतु अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई तो हम लोगों ने जिला प्रशासन को अवगत करा कर के शांतिपूर्वक धरना प्रदर्शन कर रहे हैं अनुपम मिश्रा ने बताया कि आज शांतिपूर्वक धरना प्रदर्शन चल रहा है यदि इसके जिम्मेदार आकर ठोस कदम नहीं उठाते हैं तो कल से उग्र प्रदर्शन किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। धरना प्रदर्शन में अमरनाथ चौधरी रवि प्रताप वर्मा रामपुरम चौधरी ओंकार नाथ वर्मा कल्प्राज यादव कैलाश नाथ मिश्रा कन्हैया लाल काला देवी, छोटका देवी, तिरथा देवी तथा मीना देवी समेत ग्रामवासी उपस्थित रहे।

No comments