अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक तहसील सदर सभागार में संपन्न - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक तहसील सदर सभागार में संपन्न

 


बलरामपुर में अमन चैन तथा सौहार्द बनाए रखने के लिए अपर जिलाधिकारी राम अभलाष की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक संपन्न हुई।बैठक में विभिन्न स्थानों से आए धर्मगुरु एवं संभ्रांत व्यक्ति उपस्थित रहे। उपस्थित महानुभावों द्वारा आपसी सौहार्द, भाईचारा तथा अमन चैन बनाए रखने के लिए अपने महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए। सभी महानुभावों ने कहा कि जनपद का इतिहास गंगा-जमुनी रहा है, जिसे कि हर दशा में बरकरार रखा जाएगा। उन्होंने सोशल मीडिया आदि प्लेटफार्म पर माहौल बिगाड़ने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई किए जाने की बात कही। साफ-सफाई, चूना छिड़काव, फागिंग, शुद्ध पेयजल आपूर्ति आदि करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिया गया।उन्होंने कहा कि जनपद का इतिहास गंगा-जमुनी एवं आपसी सौहार्द का रहा है। सभी लोग आपसी भाई-चारे के साथ त्यौहार मनाये।इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नम्रिता श्रीवास्तव ने कहा कि सभी लोग अफवाहों से बचें, आपस में कोई भी धार्मिक टीका- टिप्पणी ना करें। कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया इत्यादि पर कोई भी विवादित टिप्पणी करता है, तो तत्काल लोकल थाने में शिकायत दर्ज कराएं, किसी भी दशा में कानून को हाथ में न लें।बैठक में एसडीएम सदर राजेन्द्र बहादुर, क्षेत्राधिकारी नगर वरुण मिश्रा, क्षेत्राधिकारी देहात राधारमण सिंह, तहसीलदार, चेयरमैन प्रतिनिधि शाबान अली, ईओ राकेश कुमार जायजवाल, सुरेश कुमार गुप्ता, धर्मगुरु, संभ्रांत नागरिक व थानाध्यक्ष मौजूद रहे।

No comments