डीएम की अध्यक्षता में यूडीआईडी अनुश्रवण समिति, जिला दिव्यांग आदि समिति की बैठक हुई आयोजित - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

डीएम की अध्यक्षता में यूडीआईडी अनुश्रवण समिति, जिला दिव्यांग आदि समिति की बैठक हुई आयोजित

 


रिपोर्ट के के मिश्रा

संत कबीर नगर   जिलाधिकारी दिव्या मित्तल की अध्यक्षता में यू0डी0आई0डी0 अनुश्रवण समिति, जिला दिव्यांग समिति, लोकल लेवल कमेटी, राज्य स्तरीय पुरस्कार समिति, जिला प्रबन्धक समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। जिलाधिकारी ने सीएमओ प्रतिनिधि को यू0डी0आई0डी0 पोर्टल पर लंबित 2174 कार्ड एक हफ्ते में जारी करवाने हेतु निर्देशित किया है। जिलाधिकारी ने सीएमओ प्रतिनिधि को निर्देशित किया कि जिला चिकित्सालय में दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाने आए सभी दिव्यांगजनों को मेडिकल बोर्ड के सामने प्रस्तुत करवा कर उसी दिन उनका प्रमाण पत्र निर्गत किया जाए। दिव्यांगजनों हेतु जिला चिकित्सालय में हेल्प डेस्क बनाया जाए तथा उनकी यथा संभव मदद की जाए। जिलाधिकारी द्वारा लोकल लेवल कमेटी के सदस्य केशव कुमार श्रीवास्तव को निर्देशित किया गया की लीगल गार्जियनशिप के लिए आए आवेदनों की जांच करवाएं एवं जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी लोकल लेवल कमेटी के नवीनीकरण से पूर्व सभी सदस्यों के चरित्र सत्यापन पुलिस थाने से करवाए। जिलाधिकारी द्वारा सभी प्रशासनिक भवनों में दिव्यांगो हेतु रैंप की सुविधा हेतु सभी संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया। जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र के संचालन हेतु जिला प्रबंध समिति द्वारा विचार विमर्श किया गया एवं जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी को निर्देशित किया कि इसके पुनः संचालन हेतु नये एनजीओ को चिन्हित किया जाए और उक्त समय के लिए जिला समन्वयक बेसिक शिक्षा विभाग के स्पेशल एजुकेटर्स के द्वारा कार्य लिया जाए।इस अवसर पर प्रतिनिधि पुलिस अधीक्षक बृजेश यादव, प्रतिनिधि सीएमओ/प्रतिनिधि जिला रेड क्रॉस सोसाईटी डा0 राम प्रसाद मौर्य, जिला दिव्यांग जन सशक्तिकरण अधिकारी प्रियंका यादव, जिला पंचायत राज अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद, जिला प्रोबेशन अधिकारी डा0 श्वेता त्रिपाठी, जिला कार्यक्रम अधिकारी सुश्री विजयश्री, प्रतिनिधि बेसिक शिक्षा अधिकारी रजनीश बैद्य, प्रतिनिधि जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी जगराम भारती, जिला समाज कल्याण अधिकारी महेन्द्र कुमार, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी रवीशचन्द्र, जिला सेवायोजन अधिकारी शैलेन्द्र कुमार शुक्ल, सचिव स्वामी विवेकानन्द शिक्षा समिति मेंहदावल केशव कुमार श्रीवास्तव, दिव्यांग जन प्रतिनिधि प्रमोद कुमार दूबे उपस्थित रहें।


No comments