मा0 विधायक अंकुर राज तिवारी ने फसल बीमा सप्ताह के शुभारम्भ अवसर पर प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

मा0 विधायक अंकुर राज तिवारी ने फसल बीमा सप्ताह के शुभारम्भ अवसर पर प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

 


रिपोर्ट के के मिश्रा 

संत कबीर नगर  आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत फसल बीमा सप्ताह के शुभारंभ के अवसर पर मा0 विधायक सदर अंकुर राज तिवारी एवं जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने प्रधानमंत्री फसल बीमा प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रचार वाहन समस्त विकासखंडों के प्रत्येक गांवों में जाकर प्रचार-प्रसार करेंगे एवं किसानों को फसल बीमा कराने की प्रक्रिया एवं योजना में लाभ प्राप्त करने के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। इस अवसर पर खरीफ 2021 में फसल बीमा कराने वाले ऐसे किसान जिनको सर्वाधिक क्षतिपूर्ति मिली है उनको प्रमाण पत्र देकर  सम्मानित किया गया। सम्मान की कड़ी में टिकोरी पुत्र सुखारी निवासी गायघाट, , ब्रह्मदेव पांडे पुत्र राम शंकर निवासी बाराखाल, दमयंती देवी पत्नी जुहूई निवासी बराखाल, पराग पुत्र बिहारी निवासी गायघाट, प्रमोद कुमार यादव पुत्र राम निवासी गायघाट, को जनपद में सर्वाधिक क्षतिपूर्ति के रूप में बीमा कंपनी से लाभ मिला है। जिसमें टिकोरी को रू0 123540, ब्रह्मदेव को रू0 114218, श्रीमती दमयंती देवी को रू0 97321, पराग को 94063 एवं प्रमोद कुमार यादव को रू0 94063 की क्षतिपूर्ति संबंधित के खाते में प्राप्त हो चुकी है। जिलाधिकारी ने समस्त किसान भाइयों से अपील किया है कि किसान भाई योजना में सम्मिलित हो साथ ही अपनी फसल की क्षति होने पर बीमा कंपनी, कृषि विभाग के विकासखंड स्तरीय अधिकारी, जिला स्तरीय अधिकारियों को अवगत कराएं उनको क्षतिपूर्ति का पूरी तरह से लाभ दिलाया जाएगा। इसी क्रम में विधायक खलीलाबाद ने कहा कि फसल बीमा योजना भारत सरकार की किसानों के हित में चलाई जा रही एक अत्यंत लाभकारी योजना है किसान भाई योजना में जुड़े एवं लाभ लें।


No comments