जनहित फाऊंडेशन करेगा समाज सेवी संस्थाओं का सम्मान - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

जनहित फाऊंडेशन करेगा समाज सेवी संस्थाओं का सम्मान

 


कानपुर,जनहित फाऊंडेशन उत्तर प्रदेश में जनसेवा की एक अग्रणी सामाजिक संस्था है जिसका मूल उद्देश "जनसामान्य को प्रेरित करना है कि वह अपने प्रियजनों के यादगार दिवस जैसे जन्मदिन,शादी की सालग्रह/वर्षगांठ,पुत्र के विवाह उपरांत पुत्रवधु आगमन,नव निर्मित ग्रह प्रवेश अथवा प्रियजनों की पुण्यतिथि आदि को समाज के जरूरतमंदों जैसे अनाथाश्रम, वृद्धाश्रम,दिव्यांग,दृष्टिहीन, मूकबधिर आदि के मध्य उनकी आवश्यकताओं की पूर्ती कर अपनी खुशियों में शामिल करना है।फाऊंडेशन की इस प्रेरणा से प्रेरित होकर विगत एक वर्ष से प्रत्यक्ष एवम अप्रत्यक्ष रुप से भारत के लगभग १०० सदस्य फाउंडेशन के उदेशो का संकल्प लेकर अनुकरण कर रहे है।

हमारी  टीम ने जनहित फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष संध्या कांत सक्सेना से एक मुलाकात की जिसमे उनके द्वारा बताया गया की संस्था के वर्तमान में लगभग १०० से अधिक संकल्प सदस्य हैं और दिन प्रतिदिन इसकी संख्या में बढ़ोतरी हो रही है जो लगातार जनसेवा में संलग्न हैं उनके द्वारा यह भी बताया गया कि फाऊंडेशन का भविष्य में एक ऐसे आश्रम की स्थापना करने की योजना है जिसमे अनाथ बच्चे और निरासित वृद्ध जन एक छत के नीचे रहेंगे ताकि एक दूसरे को पूरा परिवार मिल सके।


No comments