गांव का झगड़ा गांव मे सुलझाएं, कोर्ट कचहरी हम क्यों जायें, कम्युनिटी पुलिसिंग में महुली पुलिस की शानदार पहल, विगत 50 वर्षों से तीन पक्षों के मध्य चले आ रहे जमीनी विवाद का कराया गया निपटारा - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

गांव का झगड़ा गांव मे सुलझाएं, कोर्ट कचहरी हम क्यों जायें, कम्युनिटी पुलिसिंग में महुली पुलिस की शानदार पहल, विगत 50 वर्षों से तीन पक्षों के मध्य चले आ रहे जमीनी विवाद का कराया गया निपटारा

 


संतकबीरनगर पुलिस अधीक्षक  सोनम कुमार के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में कम्युनिटी पुलिसिंग के तहत प्रभारी निरीक्षक महुली रवीन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में महुली पुलिस द्वारा में शानदार पहल करते हुए ग्राम सुबखरी में 02 पक्षों में विगत 50 वर्षों में चले आ रहे विवाद को तीनों पक्षों के आपसी सामंजस्य से निपटारा कराया गया । ग्राम सुबखरी में प्रथम पक्ष श्री दयाशंकर मौर्या पुत्र श्री राजदेव मौर्या, द्वितीय पक्ष श्री गौरीशंकर मौर्या पुत्र स्व0 राजबली व तृतीय पक्ष श्रीमती चन्द्रावती पत्नी स्व0 राजकुमार के मध्य विगत 50 वर्षों से जमीनी विवाद था, जिसमें दिवानी न्यायालय में मुकदमा चल रहा था । प्रभारी निरीक्षक महुली मय टीम हे0कां0 गिरजेश मिश्रा, कां0 दिपेश सिंह द्वारा गांव में पहुंचकर गांव के प्रधान प्रतिनिधि श्री जितेन्द्र कुमार विश्वकर्मा व अन्य ग्रामवासियों की उपस्थिति में तीनों पक्षों की आपसी सहमति से बंटवारा कराकर प्रकरण को हल कराया गया । तीनों पक्ष अपने-अपने हिस्सें में निर्माण कार्य कराने को राजी हुए । साथ ही तीनों पक्ष आपस में सहमत होकर मा0 न्यायालय से मुकदमा वापस लेने के लिये भी राजी हुए । इस प्रकार महुली पुलिस द्वारा वर्षों पुराने जमीनी विवाद को सूझबूझ का परिचय देते हुए हल कराया गया 

No comments