जिला अधिकारी दिव्या मित्तल ने किया पीपल पौधा रोपीत किया शक्ति वन किया स्थापना
बेचन यादव
सन्त कबीर नगर वन महोत्सव कार्यक्रम के दौरान डीएम दिब्या मित्तल, मेंहदावल एसडीएम , एवं खंड विकास अधिकारी के साथ समूह की महिलाओं ने भी किया वृक्षारोपण बेलहर विकास खंड क्षेत्र के बन्थला जंगल में वृक्षारोपण कार्यक्रम में पहुंची डीएम ने किया किया वृक्षारोपण ,और कहा कि पर्यावरण संरक्षण को बनाये रखने के लिए वृक्षारोपण जरूर है इस दौरान उपस्थित समूह की महिलाओं और अन्य लोगों को निर्देश दिया कि सभी लोग अपने घरों पर वृक्षारोपण जरूर करें । डीएम ने कहा कि बेलहर के बंथला में भारी मात्रा में वृक्षारोपण किया जाय जिससे क्षेत्र में हरियाली बना रहें , और बेलहर क्षेत्र का नाम रोशन हो सकें। डीएम ने कहा कि सभी ग्राम पंचायतों व सरकारी विभागों को वृक्षारोपण करना सुनिश्चित किया गया है जिसके लिए सभी को पेंड़ भी उपलब्ध कराया जा रहा है इसमें किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं है।
डीएम को अपनों के बीच में पाकर गदगद हुई समूह की महिलाएं और सेल्फी फोटो बनातीं हुई नजर आयी
इस दौरान डीएम दिब्या मित्तल , एसडीएम योगेश्वर सिंह ,डीएफओ डाक्टर टी रंगा राजू , वन क्षेत्राधिकारी सूर्यभान यादव, थानाध्यक्ष संतोष कुमार मिश्र ,खंड विकास अधिकारी बेलहर ,अशोक कुमार श्रीवास्तव , संतोष चौधरी , विभाग के सभी कर्मचारी मौजूद रहे।
Post a Comment