नदी में डूब रहे व्यक्ति को बचाने व टापू में फंसे लोगों को रेस्क्यू करने का किया गया पूर्वाभ्यास - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

नदी में डूब रहे व्यक्ति को बचाने व टापू में फंसे लोगों को रेस्क्यू करने का किया गया पूर्वाभ्यास


 संत कबीर नगर जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के निर्देश के क्रम में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण संत कबीर नगर के तत्वाधान में गुरूवार को तहसील धनघटा अन्तर्गत घाघरा नदी के बिड़हर घाट पर बाढ़ से बचाव एवं राहत कार्य की मॉक एक्सरसाइज आयोेजित की गई। जिसमें राजस्व, पुलिस, चिकित्सा, पशु चिकित्सा, अग्निशमन, आपूर्ति विभाग, पशुपालन, बाढ़ खण्ड, पंचायतीराज विभाग, आपदा सलाहकार एवं आपदा विशेषज्ञ सहित अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया। मॉक ड्रिल के दौरान आकस्मिक बाढ के आ जाने की स्थिति में किसी डूबते हुए व्यक्ति को घाघरा नदी से बचाव कर निकालने व तत्काल प्राथमिक चिकित्सा हेतु भिजवाने की प्रक्रिया संयुक्त रूप से बचाव दल व चिकित्सकों की टीम द्वारा प्रदर्शित की गयी। मॉक ड्रिल के समय इंसिडेंट कमांड व कम्यूनिकेशन पोस्ट भी स्थापित कर प्रदर्शित किया गया जहां बाढ से प्रभावित व्यक्ति आश्यक जानकारी प्राप्त करते देखे गये। मॉक ड्रिल के अन्तर्गत आपदा से प्रभावित जनसंख्या को उनके घरों से सुरक्षित निकाल कर बाढ़ राहत शिविर, आदर्श इण्टर कॉलेज उमरियां बाजार में पहुचाया गया जहां प्रभावित व्यक्तियों हेतु मेडिकल कैम्प, खाद्य एवं रसद विभाग के अन्तर्गत भोजन व्यवस्था हेतु शिविर लगाया गया था। मॉक ड्रिल में प्रभावित पशुओं की देखभाल हेतुु पशुपालन विभाग कैम्प भी स्थापित किया गया। आपदा से बचाव हेतु अग्निशमन विभाग की टीम भी तत्परता से मुस्तैद रही है। पंचायती राज विभाग द्वारा राहत शिविर पर साफ-सफाई आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की गयी थी।

इस अवसर पर उप जिलाधिकारी धनघटा रवीन्द्र कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी रामप्रकाश, तहसीलदार धनघटा रत्नेश त्रिपाठी, नायब तहसीलदार योगेन्द्र कुमार पाण्डेय, जिला पूर्ति अधिकारी, चिकित्सकों की टीम, पशुपालन विभाग की टीम, अग्निशमन विभाग की टीम एवं अन्य सम्बंधित अधिकारियों सहित स्थानीय लोग उपस्थित रहे। 


No comments