26 जून को राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद कानपुर नगर का अधिवेशन ही सही साबित हुआ: इं0 कोमल सिह - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

26 जून को राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद कानपुर नगर का अधिवेशन ही सही साबित हुआ: इं0 कोमल सिह

 


कानपुर,इं0हरि किशोर तिवारी दो वर्ष पूर्व सेवानिवृत्त हो चुके हैं, प्रदेश इकाई का चुनाव तीन वर्ष पूर्व हुआ था,प्रदेश के अध्यक्ष व महामंत्री सेवानिवृत्त है, वरिष्ठ उपाध्यक्ष ने अधिवेशन के बाद अपना इस्तीफा दे दिया था। इं0 हरि किशोर तिवारी समाजवादी पार्टी के वर्तमान में सक्रिय सदस्य भी है, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश एक गैर राजनीतिक कर्मचारियों का रजिस्टर्ड सेवा संगठन है। वर्तमान में प्रदेश स्तरीय कोई भी पदाधिकारी वैधानिक नहीं है, शीघ्र ही प्रदेश के सभी संघ प्रदेश स्तर का अधिवेशन व चुनाव कराकर वैधानिक पदाधिकारियों का चुनाव करेंगे। जिला अध्यक्ष जब तक जिला इकाई भंग नहीं करता, तब तक कोई भी चुनाव वैद्य नहीं होता। 

25 जून का चुनाव कुछ गिने चुने लोगों ने सेवानिवृत्त राजनैतिक लोगों के बीच षडयंत्र के तहत दो दिन में कराया,जिसे कानपुर के अधिकांश संघ व महासंघ ने अवैध करार दिया। 26 जून को विकास भवन में अधिवेशन व चुनाव माननीय जिलाधिकारी द्वारा अपर नगर मजिस्ट्रेट -षष्ठम  वान्या सिंह चुनाव अधिकारी की देखरेख में निष्पक्ष रूप से कराया गया, जो वैद्य एवं विधिक है।

No comments