राष्ट्रीय विकलांग पार्टी ने टीवी डिवेट बन्द करने की मांग को लेकर जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

राष्ट्रीय विकलांग पार्टी ने टीवी डिवेट बन्द करने की मांग को लेकर जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

 


कानपुर,राष्ट्रीय विकलांग पार्टी ने टीवी डिवेट बन्द करने, दिव्यांगजन अधिनियम 2016 का थानो में अनुपालन कराने, आर० टी० ई० के तहत विद्यालयों में नि:शुल्क शिक्षा की मांग को लेकर सरसैया घाट से जिलाधिकारी कार्यालय तक शान्ति मार्च निकाला।पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार ने कहा की टीवी डिवेट  के माध्यम से जाति धर्म के नाम पर अनर्गल टिप्पणी  से ही समाज में नफर फैलाई जा रही है| नेता, धर्म गुरू, समाजसेवी सस्ती लोक प्रियता के लिए समाज को विघटित करने का काम कर रहे है।टीवी चैनल उतने ही दोषी है जितने की गलत बयानबाजी करने वाले| उन्होंने ज्ञापन में दिव्यांगजन अधिनियम 2016 का अनुपालन थाने स्तर पर कराने, आर० टी० ई० के तहत स्कूलों में नि:शुल्क शिक्षा दिलाने की मांग भी की  है ।वीरेन्द्र कुमार ने बताया की आज प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति, मुख्यमंत्री के  नाम सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को देकर  समाज में विघटन फैलाने वाले, जाति धर्म के नाम पर बयानबाजी करने वाले लोगों के विरुद्ध कठोर कानून बनाकर फांसी  की सजा का प्रावधान करने की मांग की गयी है।राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के कार्यकर्ता हाथों में तख्तियां लिये हुए थे जिसमें लिखा था - ''टीबी चैनलों पर धार्मिक व जातिगत टिप्पणी करने वाले टीबी डिबेट पर रोक लगे'',''टीबी डिबेट के माध्यम से धार्मिक व जातिगत टिप्पणी करके उन्माद फैलाने वालों के लिए फांसी की सजा का प्रावधान हो!देश के अन्दर टीबी डिबेट बन्द हो !'जाति धर्म के नाम पर दंगा फसाद नहीं सहेगा हिन्दुस्तान!''

"हिन्दु- मुस्लिम- सिक्ख - ईसाई

आपस में सब भाई - भाई!"

"टीबी डिबेट के माध्यम से जाति -धर्म आहत करने वाले चैनलों को बन्द करो!" 

आज ज्ञापन देने वालों में राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार, प्रदेश अध्यक्ष तन्मय श्रीवास्तव, मण्डल अध्यक्ष अशोक कुमार, जिला अध्यक्ष राहुल कुमार, जिला अध्यक्ष दक्षिण आनन्द तिवारी, गुड्डी दीक्षित, भगवान दास ,जोॏहर अली, मैनुद्दीन, प्रदीप शर्मा, अजय यादव,जितेंद्र गुप्ता,बंगाली शर्मा आदि शमिल  थे।

                


No comments