26 जून को होगा राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद कानपुर नगर का द्विवार्षिक अधिवेशन - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

26 जून को होगा राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद कानपुर नगर का द्विवार्षिक अधिवेशन

 राज कर्मचारी संयुक्त परिषद की बैठक    



कानपुर, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की बैठक विकास् भवन सभागार  मे अयोजित् की गयी । जिसमे सभी विभागो से आये कर्मचारी नेताओं ने पुरानी पेंशन बहाली, कैश लेश इलाज , कई भत्ते जो कर्मचारिओ को नहीं मिल पा रहे उनके लिए संघर्ष की रूप रेखा तैयार करने के विचार प्रस्तुत किये। सभी कर्मचारियो ने कानपुर कार्यकारिणी के लिए अधिवेशन करवाते हुए चुनाव करवाने का दबाव डाला गया।बैठक मे शिक्षा विभाग ,वाणिज्य कर , स्वस्थ विभाग ,वाहन् चालक संघ, प्राथमिक शिक्षक सघ, विकासक् भवन ,कोषागर विभाग, प्रावधिक शिक्षा विभाग, सिचाई विभाग ,कलेक्ट्रेट,श्रम विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग ,के कर्मचारी नेताओं ने उक्त वक्तव्यों की मांग उठाई गई।कार्यक्रम मे अध्यक्ष राजा भारत अवस्थी,ए एन द्विवेदी, प्रत्यूष द्विवेदी ,हरिश श्रीवास्तव ,जीतेन्द्र मिश्रा ,सुरेश यादव ,संतोष तिवारी, दिलीप सैनी, कोमल सिंह, मनोज झा, अमरनाथ भानु प्रताप ,रणवीर सिंह ,अब्दुल लाइक ,एस एम जेड नकवी, परवेज़ आलम ,रविद्र पालीवाल,अविनाश दीक्षित ,विनोद दीक्षित, विकास अस्थाना ,अटल बिहारी पाल ,धर्मेंद अवस्थी, साहब सर्ताज़ ,अलोक यादव ,महेंद सिंघ् , आशुतोष , राम कुमार त्रिपाठी ,आदि लोग मौजूद रहे!


No comments