विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस का संकल्प स्वस्थ शरीर के लिए सुरक्षित और पौष्टिक भोजन... ज्योति बाबा - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस का संकल्प स्वस्थ शरीर के लिए सुरक्षित और पौष्टिक भोजन... ज्योति बाबा

 सुरक्षित भोजन बेहतर स्वास्थ हर दिन बनाएं चमकदार.. ज्योति बाबा 



कानपुर l स्वस्थ शरीर के लिए सुरक्षित और पौष्टिक भोजन काफी महत्वपूर्ण होता है आजकल के मिलावटी युग में लोगों को दूषित भोजन और पानी के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रभाव पर ध्यान केंद्रित करने के लिए संयुक्त राष्ट्र ने 7 जून को विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की है उपरोक्त बात नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल का के अंतर्गत सोसाइटी योग ज्योति इंडिया के तत्वाधान में विश्व खाद सुरक्षा दिवस की पूर्व प्रातः आयोजित वेबीनार शीर्षक शुद्ध भोजन सुखमय जीवन का आधार पर अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख व नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल के नेशनल ब्रांड एंबेसडर योग गुरु ज्योति बाबा ने कही ज्योति बाबा ने आगे कहा कि जिंदगी में बेशक बहुत बड़ा कुछ ना कर सके लेकिन थाली में खाना मत छोड़े बर्बाद ना करें क्योंकि एक किसान आधा पेट रहकर हमारे लिए भोजन उपजाता है झांसी प्रभारी विनोद कुमार ने कहा कि विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस भूख और गरीबी के मुद्दों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए एक वैश्विक मंच है रायबरेली प्रभारी पंकज रावत ने कहा कि प्रकृति ने हमें पेड़ पौधों के रूप में कई सारे वरदान दिए हैं कई सब्जियां तो शारीरिक व्याधियों में रामबाण औषधि की तरह कार्य करती हैं कुछ किस्म के डाइटरी फाइबर तो केवल पौधों से प्राप्त वस्तुओं में ही पाए जाते हैं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अंजू सिंह ने कहा कि लोगों को स्वास्थ्य खाद्य पदार्थों का सेवन करके खाने की अच्छी आदतें विकसित करनी चाहिए और जंक फूड से दूर रहना चाहिए समाज सेविका राखी गुप्ता ने कहा कि भोजन जब उचित अंतराल और सही मात्रा में खाया जाए तो बच्चों को हर क्षेत्र में फिट बना सकते हैं वेबीनार का संचालन कुंवर बहादुर सिंह व धन्यवाद वरिष्ठ समाजसेवी जगदंबा त्रिपाठी ने दिया अंत में ज्योति बाबा ने सर्वांग स्वास्थ्य के लिए स्वस्थ एवं पौष्टिक भोजन करने तथा नशा से दूर रहने का संकल्प कराया l


No comments