समस्याओं को लेकर एडिशनल कमिश्नर से कर्मचारियों ने की मुलाकात - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

समस्याओं को लेकर एडिशनल कमिश्नर से कर्मचारियों ने की मुलाकात


 कानपुर, एसजीएसटी के एडिशनल कमिश्नर जी एस बौनाल से मिलकर दो दिन से बिजली न आने से कार्य बाधित होने की समस्या से कर्मचारी संघों के पदाधिकारियों ने अवगत कराया राज्य कर विभाग लखनपुर कार्यालय की बिजली न आने से सरकारी कार्य बाधित हो रहा है, पुरानी वायरिंग और ओबरलोड की बजह से पावर सिस्टम धड़ाम हो गया है। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष राजा भरत अवस्थी ने बताया कि इस भीषण गर्मी में कार्यालय में बार बार बिजली सप्लाई ढप्प होने से कम्प्यूटर बंद हो जाते हैं, भीषण गर्मी में कमरों में बैठना कर्मचारियों को बेचैन कर देता है। जेनरेटर होने के बाद भी बजट आवंटित न होने के कारण बंद रहता है। सरकार को सर्वाधिक राजस्व देने वाले राज्य कर विभाग की दुर्दशा पर कोई भी ध्यान नहीं देता है। कर्मचारी नेता राजा भरत अवस्थी ने बताया कि पूरे भवन की वायरिंग बदलने की जरूरत है, सेन्ट्रल ए सी लगाए जाने की आवश्यकता है, सेन्ट्रल ए सी व्यवस्था कराए जाने से कम्प्यूटरों की भी क्षमता बढ़ जाएगी, कर्मचारियों के भी काम करने का कौशल व परिणाम निश्चित रूप से सकारात्मक व राजकीय हित में रहेंगे। आशुलिपिक संघ के प्रदेश महामंत्री जितेन्द्र केसरवानी, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष संजय तिवारी, कम्प्यूटर संघ के प्रदेश महामंत्री ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव,मिनिस्टीरियल स्टाफ एशोसिएशन के जिला अध्यक्ष मनीष शर्मा,दीपक चंदेल, राजेश पटेल, संग्रह सेवा संघ के पूर्व अध्यक्ष धर्मेन्द्र अवस्थी, अविनाश दीक्षित आदि ने विभाग की बिजली व सेन्ट्रल ए सी की व्यवस्था की मांग एडिशनल कमिश्नर जी एस बौनाल से की है। एडिशनल कमिश्नर श्री बौनाल ने आश्वस्त किया है कि राजकीय कार्य को सुचारु रूप से चलाने के लिए विद्युत व्यवस्था सोमवार से सुचारु रूप से संचालित हो जाएगी।


No comments