अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का हुआ आयोजन
बाराबंकी, उत्तर प्रदेश लखपेड़ाबाग स्थित महर्षि विद्या मंदिर के प्रांगण में अभिलक्ष्य फाउंडेशन ने मनाया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस जिसका शुभारंभ संस्था प्रमुख श्री अभिषेक कुमार वर्मा व सहायक सचिव निवेदिता के साथ-साथ मुख्य अतिथि के रूप में डॉ नीरज जैन शारीरिक शिक्षा विभाग लखनऊ विश्वविद्यालय लखनऊ के द्वारा अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस मनाया गया डॉ जैन के आदेश के अनुपालन में वसुधैव कुटुंबकम योगा फॉर ह्यूमैनिटी के सिद्धांत पर अभिलक्ष्य फाउंडेशन की बाराबंकी इकाई ने जनपद के समस्त स्वयंसेवकों के साथ में व उनके अभिभावक साथ ही आसपास के युवाओं को जोड़ते हुए योग के महत्व को बताते हुए इस योग शिविर का आयोजन किया गया शासन के निर्देश के क्रम में अमृत योग सप्ताह मनाया गया है इस शिविर में आठवां अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस समारोह में किए जाने वाले योगाभ्यास प्राणायाम का संचालन किया गया इस अवसर पर सहायक योगाचार्य के रूप में ध्रुव अवस्थी गोल्डन बुक ऑफ रिकॉर्ड के दिशा निर्देशन में सभी स्वयंसेवक व उनके अभिभावक के द्वारा अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस मनाया गया। साथ ही इस कार्यक्रम में आयोजित की गई योगा प्रतियोगिता में राशि वर्मा, माही, अभिलक्ष्य, खुशी वर्मा, ने प्रथम स्थान प्राप्त किया व रूबी, प्रज्ञा राज, दीपक वर्मा, ने द्वितीय स्थान के साथ-साथ दिव्या कुमारी, श्रद्धा रावत, ज्योति यादव, प्रियंका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया सभी विजई प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
Post a Comment