एसपी ने यूपी बोर्ड टॉपर की टॉप टेन सूची में चयनित बाराबंकी के 03 छात्रों को किया सम्मानित
बाराबंकी, उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में अपनी ड्यूटी के दौरान दिन रात कड़ी मेहनत कर बेहतर परिणाम देने व जनता के बीच में पुलिस की छवि को उज्ज्वल बनाने वाले अपने पुलिसकर्मियों एवं अधिकारियों को पुरस्कृत कर उनका मनोबल बढ़ाने व और अच्छा कार्य करने के लिये उन्हें सदैव प्रेरित वाले पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने यूपी बोर्ड व इंटरमीडिएट परीक्षा में परचम लहराकर प्रदेश में बाराबंकी का नाम रोशन करने वाले छात्रों को पुलिस कार्यालय में बुलाकर सम्मानित किया दरअसल यूपी बोर्ड इण्टरमीडिएट परीक्षा में प्रदेश में यूपी बोर्ड टॉपर की टॉप टेन सूची में जनपद बाराबंकी के 03 होनहार छात्रों ने द्वितीय, तृतीय व छठवीं रैक प्राप्त की है। पुलिस कार्यालय में पुलिस अधीक्षक बाराबंकी अनुराग वत्स के द्वारा प्रदेश में 95 फीसदी अंक के साथ दूसरी रैंक हासिल करने वाले योगेश प्रताप सिंह, 94 फीसदी अंक के साथ तीसरी रैंक हासिल करने वाले अभिमन्यु वर्मा व 93.40 फीसदी अंक हासिल कर छठवीं रैंक प्राप्त करने वाले प्रवीण कुमार को सम्मानित किया गया और इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
Post a Comment