पुलिस ने सात अभियुक्तों को किया गिरफ्तार - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

पुलिस ने सात अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

 


बाराबंकी, उत्तर प्रदेश जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना कुर्सी पुलिस टीम द्वारा ग्राम गद्दी की बगिया मजरे हैदराबाद पिलहटी के जंगल में गोवंश काटने की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा बदमाशों की घेराबन्दी की गयी तो बदमाशों द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया। जिसमें थाना कुर्सी पुलिस द्वारा अपने आप को बचाते हुए हिकमत अली से सात अभियुक्तगण 1. रुमान पुत्र रमजान 2. अरमान पुत्र साजिद 3. मुजीब पुत्र मुवीन 4. हाजी हबीब पुत्र मो0 अली 5. जर्रार पुत्र शहजाद 6. अजी अहमद पुत्र अली अहमद निवासीगण गद्दी की बगिया मजरे हैदराबाद पिलहटी थाना कुर्सी जनपद बाराबंकी 7. सुफियान उर्फ सुफिया पुत्र वाजिद निवासी ग्राम टीकरहार थाना कुर्सी जनपद बाराबंकी को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के पास से तीन अदद मृत गोवंश, एक अदद तमंचा मय दो अदद जिन्दा/खोखा कारतूस, घटना में प्रयुक्त चार अदद वाहन, बांट, चाकू व चापड़ बरामद किया गया। अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना कुर्सी पर मु0अ0सं0 180/2022 धारा 307/34/120B भादवि0 व 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम, मु0अ0सं0 181/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट व मु0अ0सं0 182-183/2022 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया।

No comments